कुवैत सिटी। पहलगाम हमले के बाद लगातार भारत पाकिस्तान के आतंकवाद प्रेम को उजागर करने के साथ ही आतंकियों के खात्मे को कदम उठा रहा है। वहीं पाकिस्तान भी भारत के कदम की नकल कर रहा है। इसी क्रम में पाकिस्तान सेना प्रमुख पीएम शाहबाज शरीफ को एक तस्वीर भेंट की थी। इस तस्वीर चीन के सैन्याभ्यास को पाकिस्तान की ओर से भारत पर हमला करने की बात बता रहे है।अब एसआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 2019 के चीन के सैन्य अभ्यास की तस्वीर सेना को भेंट करने को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं। ओवैसी ने कहा, नकल करने के लिए अक्ल चाहिए।
झूठी तस्वीर देने पर तंज कसा
ओवैसी कुवैत में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चीन के एक पुराने सैन्य अभ्यास की तस्वीर को भारत पर जीत के सबूत के रूप में पेश करने के लिए पाकिस्तान पर तंज कसा। उन्होंने कहा, कल पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक तस्वीर भेंट की…ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं। उन्होंने 2019 में चीनी सेना के सैन्य अभ्यास की एक तस्वीर दी थी और दावा किया था कि यह भारत पर जीत है। पाकिस्तान यही करता है। नकल करने के लिए अक्ल चाहिए। इनके पास अक्ल भी नहीं है। पाकिस्तान जो कुछ भी कर रहा है, उसे जरा भी गंभीरता से न लें।
‘पाकिस्तान से पैदा हुई समस्या’
बता दें ओवैसी उस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का असली चेहरा बेनकाब करने के लिए विदेश दौरे पर है। इससे पहले बहरीन मे भी उन्होंने पाकिस्तान निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, ‘हमारी सरकार ने हमें यहां इसलिए भेजा है, ताकि दुनिया को पता चले कि भारत पिछले कई सालों से किस खतरे का सामना कर रहा है। दुर्भाग्य से हमने कई निर्दोष लोगों की जान गंवाई है। यह समस्या पाकिस्तान से ही पैदा हुई है और हमेशा ही होती है। जब तक पाकिस्तान इन आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देना, सहायता देना और प्रायोजित करना बंद नहीं करता, तब तक यह समस्या दूर नहीं होगी।’ उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने हर भारतीय की जान की रक्षा के लिए सभी कदम उठाए हैं। इस सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगली बार अगर पाकिस्तान ऐसा दुस्साहस करेगा, तो यह पलटवार उनकी उम्मीद से परे होगा…’ ओवैसी ने कहा कि भारत ने उकसावे के बावजूद बार-बार अधिकतम संयम बरता है।