बदायूं: बदायूं से सपा सांसद Aditya Yadav का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह कह रहे है सपा सरकार के समय लोग ‘कटिया’ डालकर बिजली चलाते थे, बिजली विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने से डरते थे। उनके कहने का मतलब था कि सपा सरकार आएगी तो वह बिजली विभाग को पंगु बना देंगे, किसी को बिल नहीं भरनी पड़ेगी न कनेक्शन लेना पड़ेगा।
वह यहीं नहीं रुके आगे कहा, ‘सपा सरकार में अगर कोई किसी काम से थाने पहुंचता था तो थानेदार कुर्सी छोड़कर खड़ा होकर उसका सम्मान करता था। सपा कार्यकर्ताओं को थानों में सम्मान और कुर्सी मिलती थी।’ इसके विपरीत, उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कानून आम जनता के लिए संकट बन गया है। लोग थानों में जाने से डरते हैं, और फरियादियों पर उल्टा मुकदमा और जुर्माना लगा दिया जाता है।
आदित्य यादव ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर विकास कार्यों में विफलता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में न तो विकास हो रहा है और न ही जनता को राहत मिल रही है। बदायूं से सांसद आदित्य यादव, जो सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के बेटे हैं। इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उनके इस ताजा बयान ने उत्तर प्रदेश की सियासत में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।