लखनऊ में बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी आग, Five burnt alive, कई घायल

Sleeper bus going from Bihar to Delhi caught fire in Lucknow, Five burnt alive, many injured

जब तक आग बुझाई बस पूरी तहर से जलकर कबाड़ा हो गई।

लखनऊ। लखनऊ में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब बिहार से सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही स्लीपर बस आग का गोला बन गई। आग के बीच फंसे या​त्रियों की जददोजहद शुरू हो गई। बस में सवार 80 में से Five burnt alive, जबकि कई लोग घायल हो गए । घायलों का इलाज जारी है। आग बुझो के लिए कई फायर ब्रिगेड गाड़ियों को बुलाना पड़ा। जब तक आग बुझाई बस पूरी तहर से जलकर कबाड़ा हो गई।

यह हादसा लखनऊ के किसान पथ पर हआ। आग कैसे लगी इसके कारण पता नहीं चल सके। आग लगने के बाद मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंची। आग को बुझाने में आधा दर्जन गाड़ियों को एक साथ लगना पड़ा। मोहनलालगंज सहित कई दूसरे थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद है। आग कैसे लगी पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है

बस में अस्सी यात्री थे सवार

अभी तक आ रही खबरों के अनुसार बस में करीब अस्सी यात्री थे। मरने वालों में दो बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। हादसे का समय सुबह पांच बजे के करीब का बताया जा रहा है। उस वक्त सभी लोग बस में सो रहे थे, इसलिए किसी को भागने का चांस नहीं मिला। शोर सुनकर जब लोगों की नींद खुली तो तब तक लोग आग में बुरी तरह घिर चुके थे। पुलिस मरने वालों की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।

 

वरमाला की तैयारी कर रही दुल्हन की बरात आने से पहले मौत, घर में मची चीख- पुकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce