जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के त्राल में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में Terrorist killed, उसके छिपे साथियों की तलाश में सुरक्षाबल सर्च आपरेशन चला रहे है। मुठभेड़ अभी भी चल रही है और सुरक्षाबलों ने जंगल को घेरा हुआ है। मुठभेड़ अवंतीपोरा जिले के त्राल कस्बे के नादेर इलाके में चल रही है। सुरक्षाबलों को मुखबिर से त्राल के जंगल में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों और पुलिस ने जंगल को घेर लिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। पुलवामा में पिछले 48 घंटे में आतंकियों के साथ दूसरी बार मुठभेड़ हुई है। इससे पहले शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी ढेर किए गए थे।
जम्मू कश्मीर में हैं हाई अलर्ट
पुलिस की ओर से बताया गया है कि सुरक्षाबलों की जॉइंट टीम का एंटी टेरर ऑपरेशन चल रहा है। गुरुवार सुबह अवंतीपोरा के त्राल में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों की टीम के साथ पुलिस की टीमें भी हैं। जवान पूरे जंगल का कोना-कोना खंगाल रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाने का निर्देश दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पूरे जम्मू कश्मीर के हाई अलर्ट पर रखा गया है। हर जिले, हर शहर, हर गांव में सुरक्षाबल और पुलिस तैनात है। ऑपरेशन केलर के तहत आतंकियों को सबक सिखाने का निर्देश है।
शोपियां में ढेर किए गए थे 3 आतंकी
मंगलवार को राष्ट्रीय राइफल्स की यूनिट ने शोकल केलर, शोपियां में 3 आतंकवादियों को ढेर किया था। मारा गया एक आतंकी का नाम शाहिद कुट्टे था, जिसके पिता का नाम मोहम्मद यूसुफ कुट्टे है। शाहिद शोपियां के चोटिपोरा कस्बे के हीरपोरा गांव का निवासी था। 8 मार्च 2023 को लश्कर-ए-तैयबा जॉइन करके वह आतंकी बन गया था।
लखनऊ में बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी आग, Five burnt alive, कई घायल