पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, अधिकारियों समेत भारी पुलिस फोर्स तैनात

53
Property worth crores of former minister Amarmani Tripathi seized, heavy police force deployed along with officers
यह कार्रवाई बस्ती जिले के एक व्यापारी के बेटे अपहरण मामले में फरार होने के चलते की गई है।

महराजगंज। एक अपहण के मामले में पूर्व मंत्रअमरमणि त्रिपाठी की करोड़ों की चल-अचल संपत्ति की कुर्की हो रही है। इस कार्रवाई के लिए पुलिस बल के साथ एसडीएम नौतनवा नंद प्रकाश मौर्य के साथ भारी फोर्स मौजूद हैं। एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश पर कुर्की हो रही है। कार्रवाई के चलते नौतनवा कस्बे में स्थित अमरमणि त्रिपाठी का आवास पुलिस छावनी तब्दील हो गया है। बता दे मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में पूर्व मंत्री को अभी हाल ही में जमानत मिली है। इसके बाद से वह फरार चल रहे है।

23 साल पुराने मामले में कार्रवाई

मालूम हो कि पूर्व मंत्री के खिलाफ यह कार्रवाई बस्ती जिले के एक व्यापारी के बेटे अपहरण मामले में फरार होने के चलते की गई है। अमरमणि को अदालत में सरेंडर होना था। अमरमणि सरेंडर नहीं हुए, जिसके चलते उनकी संपत्ति कुर्क की जा रही है।छह दिसंबर 2001 को व्यापारी धर्मराज मद्धेशिया के बेटे राहुल का अपहरण हो गया था। इस मामले में कोतवाली थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में अमरमणि समेत नौ लोगों को आरोपी बनाया था। आरोप है कि लखनऊ के जिस मकान से अपहृत बालक मिला था, वह तत्कालीन मंत्री अमरमणि का था। अमरमणि के खिलाफ 24 अक्तूबर 2011 से गैर जमानती वारंट जारी है।

इसे भी पढ़ें….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here