पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस की देशवासियों को बधाई, वॉर मेमोरियल पहुंच, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

59
PM Modi congratulated the countrymen on Republic Day, visited the war memorial, paid tribute to the sacrifices
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा कि 'हम उम्मीद करते हैं कि वह आगे भी लोगों को अपने काम से प्रेरित करते रहेंगे।'

नई दिल्ली। देश आदि 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, इस मौके पर पूरे देश में खुशियों का आलम है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फांस के राष्ट्रपति मैक्रां के साथ कर्तव्य पथ पर पहुंचकर गणतंत्र दिवस के जश्न में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

फ्रांस के राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं। वे गुरुवार को ही भारत पहुंचे गए थे। शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ‘मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी, भारतीय लोगों, गणतंत्र दिवस की बधाई। आपके साथ खुश और गौरवान्वित हूं। चलिए उत्सव मनाते हैं।’

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा यह संदेश

इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा ‘स्वतंत्रता आंदोलन के सपनों को एक सूत्र में पिरोने वाला हमारा महान संविधान भारतीय गणतंत्र की आत्मा है। संविधान के मूल सिद्धांतों की रक्षा और उनके प्रति निष्ठा ही अमर स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है। सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद।’वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कारों से सम्मानित लोगों को बधाई दी और कहा कि भारत उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा कि ‘हम उम्मीद करते हैं कि वह आगे भी लोगों को अपने काम से प्रेरित करते रहेंगे।’

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here