पाक ने फिर रची साजिश: पुंछ अटैक के पीछे जैश के आतंकियों ने रची थी घिनौनी साजिश

52
Pakistan hatched a conspiracy again: Jaish terrorists had hatched a heinous conspiracy behind the Poonch attack.
आतंकियों ने अमेरिका में बनी M-4 कार्बाइन का इस्तेमाल किया गया है।

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी ‘पीपल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट’ नामक संगठन ने ली। यह पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ही एक शाखा मानी जाती है। इस संगठन को हथियार देने से लेकर ट्रेनिंग तक की सुविधाएं जैश की ओर से मुहैया कराई गई थी। एनआईए टीम अपने स्तर पर जांच कर रही है, आतंकियों की तलाश में दबिश दे रही है। कुछ स्थानीय लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीमा पार से आतंकी हमले के पुख्ता प्रमाण जांच एजेंसियों को मिले हैं, इस हमले के लिए आतंकियों ने अमेरिका में बनी M-4 कार्बाइन का इस्तेमाल किया गया है।

पुंछ आतंकी हमला सुरनकोट थाना इलाके में ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच गुरुवार की दोपहर बाद हुआ था, इसमें 5 जवान शहीद हो गए हैं और दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जांच में पता चला है कि आतंकियों ने M-4 कार्बाइन राइफल्स का इस्तेमाल किया था, इसमें स्टील की बुलेट का इस्तेमाल किया गया है जो कि काफी घातक होती है। कुछ स्थानीय लोगों के भी आतंकी वारदात में मदद पहुंचाने की आशंका है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here