होंडा मोटरसाइकल ने पेश किया नया 2022 एक्टिवा प्रीमियम एडीशन

193
Honda Motorcycles unveils new 2022 Activa Premium Edition
होण्डा एक्टिवा अपनी आकर्षक अपील के साथ देश के सभी आयु वर्गों के राइडरों को लुभाती रही है।

लखनऊ- बिजनेस डेस्क। पिछले दो दशकों से लाखों भारतीयों को अपनी विश्वसनीयता और अनूठे आकर्षण से लुभाने के बाद, होण्डा एक्टिवा ने नई 2022 एक्टिवा प्रीमियम एडीशन के साथ एक और सुनहरे अध्याय की शुरूआत की है।

इस अवसर पर आत्सुशी ओगाता,मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, हमेशा अग्रणी स्थिति बरक़रार रखते हुए होण्डा एक्टिवा अपनी आकर्षक अपील के साथ देश के सभी आयु वर्गों के राइडरों को लुभाती रही है। पिछले दो दशकों के दौरान ब्राण्ड एक्टिवा न सिर्फ तकनीकी बदलाव से होकर गुजरी है बल्कि हर नए अपडेट के साथ पहले से अधिक शार्पए टेªंडी और आकर्षक अपील देती रही है। 2022 प्रीमियम एडीशन के साथ, हमें खुशी है कि हम एक्टिवा को नए अवतार में लेकर आए हैं जो सुनहरे स्पर्श के साथ उपभोक्ताओं से बेजोड़ आकर्षण का वादा करती है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here