बिहार में राजस्थान के आठ मजदूरों की मौत, ​ट्रक पलटने से पाइपों के नीचे फंसने से हुई मौत, रेस्क्यू जारी

618
Eight laborers of Rajasthan died in Bihar, trapped under the pipes due to overturning of the truck, the rescue continues
ट्रक पलटते ही लोहे के पाइपों के नीचे सभी मजदूर दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में सोमवार अलसुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई। दरअलस सभी मजदूर ट्रक से काम पर जा रहे थे, इसी दौरान ट्रक पलटने से सभी उसके नीचे दब गए । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। अभी कई और लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की सूचना हैं। दरअसल ट्रक पर बोरबेल का सामान लदा हुआ था। ट्रक पलटते ही लोहे केपाइपों के नीचे सभी मजदूर दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाइवे पर हुआ है।

16 लोग थे ट्रक में

शुरूआती जांच में पता चला हादसे की शिकार हुई ट्रक में चालक व उप चालक समेत कुल 16 लोग सवार थे। अधिकांश मजदूर ट्रक पर लदे लोहे की पाइप के ऊपर पर सवार थे। राष्ट्रीय उच्च पथ 57 पर जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दार्जिया बाडी के समीप लोहे की पाइप लदे ट्रक के पलटने से आठ मजदूरों की मौत हो गई है। मृतकों में ईश्वर लाल, वसु लाल, काबा राम, कांति लाला, हरीश, मनी लाला, दुष्मंत, एक अज्ञात शामिल हैं। सभी राजस्थान के उदयपुर खैरवाड़ा के बताए जा रहे है। ट्रक अगरतला से जम्मू-कश्मीर जा रहा था।चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ, ऐसा कहा जा रहा है।

राजस्थान जा रहे थे सभी श्रमिक

आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं, बचाव एवं राहत कार्य जारी है।मौके पर जेसीबी से ट्रक को उठाया गया है। दबे हुए मजदूरों को निकाला जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जलालगढ व कसबा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। लोगों की काफी भीड जुट गई है। पाइप के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला जा रहा है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here