बीकापुर अयोध्या-मनोज यादव। पांच दिन से घर से लापता 16 वर्षीय लड़की का शव तमसा नदी के तट पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नदी के किनारे अज्ञात शव देख कर स्थानीय लोगों ने बीकापुर पुलिस को सूचित किया। किशोरी का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाश की शिनाख्त के प्रयास किए। तो किशोरी की पहचान 16 वर्षीय किशोरी नैंसी के रूप में हुई। मालूम हो कि जन्माष्टमी के दिन थाना पुरा कलंदर क्षेत्र के नंदीग्राम गांव की निवासी मंसाराम की 16 वर्षीय पुत्री नैंसी पैसा निकलवाने घर से भरतकुंड गई थी देर शाम तक वापस ना आने के कारण परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पूरा कलंदर थाने में दर्ज कराई थी।

पांच दिन बीत जाने के बाद भी पूराकलंदर पुलिस लापता हुई 16 वर्षीय नैंसी के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई। शुक्रवार को जब जलालपुर में स्थित तमसा नदी के किनारे अज्ञात शव को लोगों ने देखा तो इसकी सूचना बीकापुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बीकापुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अज्ञात शव मिलने की सूचना वारलैस पर जारी की तो पूरा कलंदर पुलिस भी हरकत में आई।
गुमशुदगी दर्ज करवाने वाले लोगों को मौके पर लाया गया तथा शिनाख्त करवाई गई तो पता चला कि जन्माष्टमी के दिन से लापता हुई नैंसी पुत्री मंसाराम की ही लाश नदी में उतराती हुई पाई गई।। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों का तांता लगा रहा तथा स्थानीय पुलिस को रास्ते को बहाल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। किशोरी की मौत की जानकारी होने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया पुलिस ने लाश को पंचनामा कर के रोडवेज मर्चरी हाउस भेजने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। वहीं दूसरी पुलिस ने दावा किया है कि लड़की के मौत के कारणों की जांच जारी है।