फिरोजाबाद में बड़ा हादसा: पोल लगाते समय हाईटेंशन का करंट लगने से तीन की मौत

467
Major accident in Firozabad: Three killed, three scorched due to electrocution while setting pole
सुबह के समय हुई इस घटना ने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया।

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद शहर में रविवार अल सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र के थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव बास झरना में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। यहां सबमर्सिबल के लिए पोल लगाते समय करंट आने से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव बास झरना नगला बड़हरिया में गांव के बांकेलाल की सबमर्सिबल पर पोल लगाया जा रहा था। गांव के ही महाराज सिंह (23) पुत्र नाथूराम, केशव सिंह (28) पुत्र हरीश चन्द्र, रामब्रज (22) पुत्र कुमरपाल, धर्मेंद्र सिंह पुत्र भूदेव सिंह,सुशील कुमार पुत्र रामलखन, मुकेश कुमार पुत्र पप्पू सिंह पोल लगा रहे थे। इसी दौरान पोल ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन के तारों से टकरा गया और पोल में करंट आने से से महाराज सिंह, केशव और रामबृज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुशील, मुकेश और धर्मेंद्र गम्भीर रूप से झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां से उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें…

साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लो, पीट-पीटकर मेरा जीना मुश्किल कर दिया, जानिए पूरा मामला

आगरा में तीन साल के बच्चे की चढ़ाई बलि, अरोपितों को तलाश रही पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here