राजस्थान में हुए भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत, सात की हालत गंभीर

328
11 people died in a horrific accident in Rajasthan, seven in critical condition
हादसे के बाद कई लोगों के शव जीप में ही फंसे रहे।

नागौर। राजस्थान के नागौर में जिले में मंगलवार अल सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा विश्व प्रसिद्ध धाम श्रीबालाजी के पास हुआ। इस हादसे में मरने वाल सभी लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले है।

वहीं सात घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यह हादसा नोखा बाइपास पर एक जीप और ट्रेलर के बीच हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है। हादसे में घायल सभी मृतक एमपी के उज्जैन जिले के सजनखेड़ाव दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 8 महिलाएं और 3 पुरुष हैं।

हादसा इतना भयानक था कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत, तीन घायलों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे ट्रेलर ने जीप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कई लोगों के शव जीप में ही फंसे रहे। हादसे के दौरान स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here