नागौर। राजस्थान के नागौर में जिले में मंगलवार अल सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा विश्व प्रसिद्ध धाम श्रीबालाजी के पास हुआ। इस हादसे में मरने वाल सभी लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले है।
दुःख की इस घड़ी में मैं और मध्यप्रदेश के सभी नागरिक शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी और घायलों के इलाज का संपूर्ण खर्च सरकार वहन करेगी। https://t.co/ZBJnPqkB51
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 31, 2021
वहीं सात घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यह हादसा नोखा बाइपास पर एक जीप और ट्रेलर के बीच हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है। हादसे में घायल सभी मृतक एमपी के उज्जैन जिले के सजनखेड़ाव दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 8 महिलाएं और 3 पुरुष हैं।
राजस्थान के नागौर में हुई सड़क दुर्घटना से व्यथित हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 31, 2021
हादसा इतना भयानक था कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत, तीन घायलों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे ट्रेलर ने जीप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कई लोगों के शव जीप में ही फंसे रहे। हादसे के दौरान स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।
इसे भी पढ़ें…