यूएस में रहने का सपना पूरा करने ट्रक में छिपकर जा रहे 46 लोगों की दम घुटने से मौत, 16 की हालत गंभीर

197
46 people going hiding in a truck to fulfill their dream of living in US died of suffocation, condition of 16 critical
अधिकारी ट्रैक्टर-ट्रेलर के पास पहुंचा, तो उसने उसके बाहर जमीन पर एक शव देखा।

वॉशिंगटन। बहुत से गरीब देशों के लिए अमेरिका जैसे समृद्ध देशों में रहने का सपना देखने वाले कुछ लोग चोरी छिपे अमीर देशों में घुसने कोशिश करते है। इसी तरह की कोशिश में 46 लोगों की जान चली गई, 16 लोगों की हालत गंभीर हैं। पुलिस प्रमुख विलियम मैकमैनस ने बताया कि शाम करीब छह बजे मदद के लिए चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर मौजूद शहर के एक कर्मी को स्थिति का अंदाजा हुआ। अधिकारी ट्रैक्टर-ट्रेलर के पास पहुंचा, तो उसने उसके बाहर जमीन पर एक शव देखा।

‘ट्रेलर में बिल्कुल नहीं था पानी’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दमकल विभाग के प्रमुख चार्ल्स हुड ने बताया कि प्रचंड गर्मी की वजह से बीमार पड़े जिन 16 लोगों को अस्पतालों भर्ती कराया गया है, उनमें से 12 वयस्क और चार बच्चे हैं। मरीजों का शरीर तप रहा था और ट्रेलर में पानी बिल्कुल नहीं था। मैकमैनस ने बताया कि मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वे मानव तस्करी से जुड़े थे या नहीं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here