Sexual Abuse of Men पुरुषों के दर्द को आवाज देती “हाय जिंदगी” 14 को होगी रिलीज़

"Haye Zindagi", which gives voice to the pain of men, will release on 14th.

दीपांशी और ऋषभ शर्मा जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म मथुरा में फिल्माई गई है।

मनोरंजन डेस्क: Sexual Abuse of Men समाज में जहां अब तक ज्यादातर कहानियां महिलाओं के शोषण पर केंद्रित रही हैं, वहीं फिल्म “हाय जिंदगी” इस सोच को तोड़ती नजर आती है। निर्देशक अजय राम और निर्माता सुनील कुमार अग्रवाल की यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। रियल घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म पुरुषों के शारीरिक और मानसिक शोषण जैसे संवेदनशील मुद्दे को सामने लाती है — एक ऐसा विषय, जिस पर अक्सर चुप्पी साध ली जाती है। गौरव सिंह, गरिमा सिंह, आयुशी तिवारी, सोमी श्री, दीपांशी और ऋषभ शर्मा जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म मथुरा में फिल्माई गई है।

निर्माता सुनील कुमार अग्रवाल, जो पेशे से वकील भी हैं, का कहना है — “अगर कोई पुरुष किसी महिला से प्रताड़ित होता है, तो उसे भी शिकायत दर्ज करने का अधिकार मिलना चाहिए। समाज को अब पुरुषों की सुरक्षा पर भी गंभीरता से सोचना होगा।” फिल्म न केवल एक सामाजिक संदेश देती है, बल्कि यह उस अनकहे दर्द को आवाज देती है जो अक्सर परदे के पीछे दबा रह जाता है।

Statue of Unity राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी बोले, सरकार पटेल ने देश के भाग्य को आकार दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style