Invest in UP की तलाशेंगे संभावना आज से लखनऊ में जुटेंगे 22 देशों के राजदूत

Ambassadors from 22 countries will gather in Lucknow from today to explore the possibility of investing in UP.

प्रदेश में पहली बार 22 देशों के राजदूत एक साथ आ रहे हैं।

लखनऊ।Invest in UP  यूपी के विकास के लिए 22 देशों के 48 राजदूत और जनप्रतिनिधि जुटेंगे। दो दिन तक यहां निवेश करने की संभावना तलाशेंगे। विदेशी मेहमान यूपी व अवध की संस्कृति से रूबरू होने के साथ यहां की तकनीक व कुशलता भी देखेंगे। वे राज्य सरकार की नीतियों के अलावा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पॉलिसी भी समझेंगे जिससे वे यूपी में निवेश कर सकें।

प्रदेश में पहली बार 22 देशों के राजदूत एक साथ आ रहे हैं। उनके स्वागत व प्रदेश की औद्योगिक नीतियों व माहौल की ब्रांडिंग के लिए इन्वेस्ट यूपी को जिम्मेदारी दी गई है। विदेशी मेहमान आईआईएम लखनऊ, एचसीएल सिटी और एकेटीयू जाकर युवा कौशल व प्रबंधन की क्षमताओं को परखेंगे।

वे बड़ा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा जैसी सांस्कृतिक विरासत भी देखेंगे। लखनऊ में चिकनकारी देखने के साथ वे अवधी भोजन का भी स्वाद लेंगे। एक दिन ओडीओपी शिल्पग्राम जाएंगे और ओडीओपी के हुनर देखेंगे। इसका मकसद नए देशों से राज्य में एफडीआई के तहत विदेशी निवेश लाना है।

Statue of Unity राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी बोले, सरकार पटेल ने देश के भाग्य को आकार दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style