Statue of Unity राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी बोले, सरकार पटेल ने देश के भाग्य को आकार दिया

Sardar Patel shaped the destiny of the country, says PM Modi on National Unity Day at the Statue of Unity

आजादी के बाद भारत के अभी के मानचित्र के निर्माण में सरदार पटेल की बहुत बड़ी भूमिका रही है।'

नई दिल्ली।Statue of Unity  अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद छोटे—छोटे भागों में बंटे देश को एक झंडे के नीचे लाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 150वीं जयंती मनाई जा रही है। आज गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस की तर्ज पर आयोजित होगा, जिसमें सांस्कृतिक परेड, राज्यों की झांकियां निकाली जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ परेड की सलामी ली। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को पु​ष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अमित शाह ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से ‘रन फॉर यूनिटी’ को झंडी दिखाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा’आजादी के आंदोलन में और आजादी के बाद भारत के निर्माण में सरदार पटेल की बड़ी भूमिका रही”आज का दिन हमारे लिए विशेष दिन है। हर 31 अक्टूबर को हम एकता दौड़ सरदार पटेल साहब के सम्मान में आयोजित करते हैं। आज सरदार पटेल साहब की 150वीं जयंती है और इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने तय किया है कि इसको एक विशेष आयोजन के रूप में देशभर में मनाया जाएगा। आजादी के आंदोलन में और आजादी के बाद भारत के अभी के मानचित्र के निर्माण में सरदार पटेल की बहुत बड़ी भूमिका रही है।’

‘वे भारत के एकीकरण के पीछे मुख्य शक्ति थे’

पीएम मोदी ने सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘भारत सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देता है। वे भारत के एकीकरण के पीछे मुख्य शक्ति थे, इस तरह उन्होंने शुरुआती वर्षों में हमारे देश की किस्मत को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता, सुशासन और जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। हम एक एकजुट, मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के उनके विजन को बनाए रखने के अपने सामूहिक संकल्प को भी दोहराते हैं।’

सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के भाग्य को आकार दिया’ 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। देश के पहले गृह मंत्री और विभिन्न रियासतों को भारत के साथ मिलाकर देश को एकजुट करने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 150वीं जयंती है। राष्ट्रपति के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी।

गणतंत्र दिवस की तर्ज पर हो रही परेड

गुजरात सरकार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर लौह पुरुष को नमन करने के बाद सैन्यकर्मियों की परेड की सलामी लेंगें। समारोह का एक प्रमुख आकर्षण सशस्त्र बलों की गणतंत्र दिवस शैली की परेड है। इसमें सजावटी झांकियां भी शामिल होंगी। परेड के दौरान राज्य की झांकियों सहित 10 झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। गुजरात की झांकी देश को एकजुट करने में सरदार पटेल के अमूल्य योगदान को दर्शाएगी।

Construction of BIDA बुंदेलखंड का पिछड़ापन दूर करने के लिए बीडा में बनेगा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और लॉजिस्टिक्स पार्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style