उन्नाव।Murder of a teenager यूपी के उन्नाव जिले में एक शोहदे ने चचेरी बहन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जिस समय आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया, वह उस समय उसकी पुलिस से शिकायत करके बुआ के साथ लौट रही थी। आरोप है आरोपी उससे एकतरफा प्यार करता था, उसके इंकार करने पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी से उसका रिश्ते का चचेरा भाई राजेश दोस्ती करना चाहता था। किशोरी विरोध कर रही थी। मृतका की बुआ ने बताया कि शिकवा शिकायत को लेकर दोनों परिवारों में आए दिन झगड़ा होता था। राजेश किशोरी को उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा था। गुरुवार की सुबह 8 बजे युवक ने धमकाते हुए नजदीकी बनाने का दबाव बनाया। किशोरी ने उसके परिजनों से शिकायत की तो दोनों परिवारों में फिर झगड़ा शुरू हो गया।
रास्ते में रोक गला रेता
इससे परेशान किशोरी बुआ के साथ पुलिस चौकी गई और शिकायत कर दी। लौटते समय रास्ते में मिले राजेश ने परिवार की ही महिला ग्राम प्रधान के घर के पास किशोरी को पकड़कर उसका गला रेत दिया और पीठ और सीने पर कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल किशोरी जमीन पर गिर गई। आगे चल रही बुआ ने पीछे देखा तो शोर मचाया। इस पर आरोपी भाग गया। ग्राम प्रधान के परिजन किशोरी को कार से लेकर बांगरमऊ सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद, सीओ संतोष सिंह भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। बुआ ने राजेश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया तो लोकेशन सफीपुर के पास मिली। पुलिस पहुंची तो हत्यारोपी का मोबाइल फोन उसकी मां के पास मिला। पुलिस मां से पूछताछ कर रही है।
कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि किशोरी की गांव के ही एक युवक से दोस्ती थी। आरोपी युवक ने दोनों की बात करते हुए कुछ फोटो खींच लिए थे और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। विरोध और शिकायत करने पर हत्या कर दी। हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।
Kurnool accident जैसलमेर के बाद कुरनूल में बस हादसा: गहरी नींद में सोए 20 यात्री जिंदा जले
