आगरा में बेकाबू कार ने सात लोगों को राैंदा, death of five , भीड़ ने ड्राइवर को पकड़कर पीटा

An out-of-control car ran over seven people in Agra, killing five; the driver was caught and beaten by a mob.

मोहल्ले के लोगों ने कार को सीधा करने के बाद दबे लोगों को बाहर निकाला।

आगरा। death of five यूपी के आगरा जिले में शुक्रवार रात एक बेकाबू ने सात लोगों को रौंद दिया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है। नाराज लोगों ने कार चालक की धुनाई करके पुलिस को सौंप दिया। यह हादसा थाना न्यू आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड स्थित नगला बूढ़ी में देर रात हुआ। वहां मौजूद लोगों ने बताया सबसे पहले बाइक सवार डिलीवरी बाॅय को कार की टक्कर लगी।

इस दौरान वहां पास ही पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस से बचने के लिए चालक ने कार दौड़ा दी। कुछ दूरी पर मां-बेटे सहित दो दोस्तों को चपेट में ले लिया। चालक ने इसके बाद चालक ने कार को नहीं रोका। कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर आगे डिवाइडर से टकरा गई। तीन बार पलटते हुए एक घर के बाहर बैठे लोगों पर जा गिरी। इसके नीचे दो लोग दब गए। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। मोहल्ले के लोगों ने कार को सीधा करने के बाद दबे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां 5 को मृत घोषित कर दिया गया। 2 की हालत गंभीर है।

भागने के चक्कर में छह को रौंदा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया चालक नशे में था। वह पकड़े जाने के डर से कार को दाैड़ा रहा था। दयालबाग मार्ग से 80 फुटा की तरफ से नगला बूढ़ी की ओर एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी। नगला बूढ़ी निवासी प्रेमचंद ने बताया कि उनके पिता दाैलतराम की गुरुवार को मृत्यु हो गई थी। इस कारण परिवार ने घर के बाहर टेंट लगाया हुआ था। परिवार के लोग टेंट के नीचे बैठे हुए थे। घर से 200 मीटर की दूरी पर शराब के ठेके के पास जतिन रिर्सार्ट है। कार ने सबसे पहले रिसॉर्ट के सामने ही ऑनलाइन फूड डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मारी। इसके बाद पुलिस से बचने के चालक कार को भगाने लगा। भागते समय कार बेकाबू हो गई, इसके डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

बेकाबू कार की चपेट में आने से बूढ़ी निवासी बबली (38) व उसका बेटा गोलू, पेंटर का कार्य करने वाले दो दोस्त कमल (23) और कृष उर्फ कृष्णा (20) आ गए। बाद में कार 100 मीटर आगे एक डिवाइडर से टकराई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार ने तीन पलटे खाए। इसके बाद प्रेमचंद के घर के बाहर बैठे लोगों पर जा गिरी। इसमें प्रेमचंद के भतीजे राहुल और वीरेंद्र दब गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। इस पर आसपास के लोग आ गए। उन्होंने किसी तरह कार को उठाने के बाद दबे हुए लोगों को निकाला। इस कार के साइलेंसर से देवेंद्र और जतिन झुलस गए। सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। कार की चपेट में आए लोगों को एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी भेजा, जहां पर बबली, भानु प्रताप, कमल, कृष्णा और बंटेश (50) को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो अन्य घायल हैं। उनका उपचार चल रहा है।

कार चालक को पीटा

पांच लोगों की मौत बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक नशे की हालत में था। टक्कर से एयरबैग खुल गए। इससे उसकी जान बच गई। हादसे के बाद कार लाक हो गई। इस पर उसे लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला। इसके बाद पिटाई की। पुलिस ने किसी तरह लोगों से बचाया। इसके बाद थाने ले गए। पुलिस ने कार को हटाने का प्रयास किया। मगर लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। बाद में अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य सिंह, एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक पहुंचे। पुलिस ने 1 घंटे बाद लोगों को समझाया। इसके बाद  कार को कब्जे में लिया गया।

Murder of a teenager उन्नाव में शोहदे ने एकतरफा प्यार में चचेरी बहन का गला रेतकर मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style