एशिया में और बढ़ेगी टेंशन: पाक के हवाई हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटर्स समेत आठ की मौत

Tension will increase further in Asia: Eight people, including three Afghan cricketers, killed in Pakistani air strike

इस हमले के बाद, अफगानिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया।

काबुल।Tension will increase further in Asia पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सीमा पर विवाद गहराता जा रहा है। दोनों देश एक—दूसरे पर वार करके नुकसान पहुंचाने की कोशिश में जुटे है। पाकिस्तान हवाई हमले करके निर्दोष नागरिकों का खून बह रहा है तो अफगानिस्तान के लड़ाके पाकिस्तानी सेना और पुलिस को निशाना बनाकर उसकी चौकियों पर कब्जा जमा रहे है। ताजा घटनाक्रम में अफगानिस्तान के सीमाई प्रांत पक्तिका में पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले में तीन अफगान क्रिकेटर्स समेत आठ लोगों की मौत हो गई। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि ये खिलाड़ी उरगुन से पक्तिका प्रांत के शाराना एक दोस्ताना मैच में हिस्सा लेने गए थे।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों के नाम कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून बताए और बताया कि हमले में पांच अन्य लोग भी मारे गए। एसीबी ने इसे पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया एक कायराना हमला बताया। इस हमले के बाद, अफगानिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया। एसीबी ने हमले के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी।

मैच खेल लौट रहे थे खिलाड़ी

हमले के खिलाफ राशिद खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर जानकारी दी है कि मैच के बाद वापस उरगुन लौटते हुए उन्हें निशाना बनाया गया। अफगान क्रिकेट बोर्ड ने इसे अफगानिस्तान के खेल जगत के लिए बड़ी क्षति बताया। बोर्ड ने हमले में मारे गए खिलाड़ियों के परिजनों के प्रति सांत्वना भी जाहिर की। अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने भी घटना पर दुख जताया और सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के हालिया हवाई हमले में मारे गए नागरिकों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं।’ राशिद खान ने कहा कि ‘नागरिक ठिकानों पर हमला पूरी तरह से अनैतिक और निर्मम है। यह मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है और इसके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए।’

मोहम्मद नबी ने भी की आलोचना

राशिद खान ने एसीबी के पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज न खेलने के फैसले की भी सराहना की। राशिद खान ने कहा कि ऐसे मुश्किल समय में राष्ट्रीय गौरव सबसे पहले आता है। अफगानिस्तान के एक अन्य शीर्ष क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने भी पाकिस्तान के हवाई हमले की तीखी आलोचना की और क्रिकेटर्स की मौत को पूरे अफगानिस्तान क्रिकेट परिवार पर हमला बताया।

 

Dhanteras today : भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी के पूजा का दिन, पढ़िए पूजा सामाग्री और विधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style