Dowry Murder उन्नाव में दहेज लोभी युवक ने बेटों के सामने पत्नी के सिर पर हथौड़ी मारकर की हत्या

In Unnao, a dowry-hungry man killed his wife by hitting her on the head with a hammer in front of his sons.

पुलिस ने सास-ससुर को हिरासत में लिया गया है।

कानपुर। Dowry Murder  यूपी के उन्नाव जिले में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, यहां एक दहेज लोभी युवक ने दो बेटों के सामने दिनदहाड़े पत्नी के सिर पर हथौड़ी से वार करके हत्या कर दी। इस दौरान दोनों बच्चे मां की मौत को चुपचाप देखते रहे है। बहू की हत्या के बाद सास—ससुर ने खून साफ किया। मृतका के पिता ने आरोप लगाया दामाद और उसके घर वाले दहेज के लिए उसकी बेटी को प्रताड़ित करते थे, मांग न पूरी होने पर बुधवार सुबह मार ​डाला। पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। सास-ससुर को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं।

उन्नाव के लालताखेड़ा गांव निवासी राजेश लोधी टाइल्स लगाने का काम करता है। छह साल पहले उसकी आसीवन थाना क्षेत्र के अजमत नगर निवासी सीमा (28) से शादी हुई थी। बुधवार की सुबह राजेश घर के बरामदे में पत्नी सीमा के सिर पर एक के बाद एक हथौड़ी से पांच वार कर हत्या करके भग निकला। सीमा की बड़ी बहन उन्नाव के ईदगाह निवासी पूनम ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब नौ बजे वह जब मौके पर पहुंची, उस समय सीमा खून से लथपथ पड़ी थी। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दहेज के लिए बनाता था दवाब

ग्रामीणों के अनुसार जिस वक्त राजेश पत्नि की हत्या कर रहा था, उस समय उसके दोनों बेटे वहीं बरामदे में कोने में दुबके यह दिल ​दहलाने वाला मंजर देख रहे थे। उनके सामने ही उनकी दुनिया उजड़ गई। सीमा के पांच साल के बेटे सार्थक ने बताया, पापा ने पहले मां को पीटा फिर सिर पर हथौड़ी मार दी। मां जमीन पर गिर पड़ी और पापा उन्हें छोड़कर भाग गए। उसने आगे बताया मंगलवार रात से ही पापा मां से किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे। बुधवार सुबह झगड़ा बढ़ गया। पापा, बाबा, दादी सब आपस में लड़ने लगे। तभी पापा ने मां के सिर पर हथौड़ी मार दी। वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि राजेश नशे का लती था। अक्सर झगड़ा करता था। पत्नी से दहेज लाने को कहता था।

सास-ससुर ने साफ किया खून

सीमा की बहन पूनम ने बताया कि घटना के दौरान घर के बरामदे, जमीन पर खून पड़ा था। सास व ससुर ने पुलिस के आने से पहले ही उसे साफ कर दिया था। उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। पड़ोस के लोगों ने बीचबचाव कर बचाया। गंगाघाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सीमा के दोनों बेटों को उनके नाना रामकुमार निवासी आसीवन को सौंप दिया, दोनों बच्चे बुरी तरह से डरे हुए है।

शराब पिलाकर पति को भेज देती थी खेत, प्रेमी को घर बुलाकर लेती थी रात भर मजा, भेद खुलने पर ली जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style