Meerut Police ने एक और शैतान को मार गिराया, बच्ची से दरिंदगी करने वाला नौ माह बाद ढेर

Another devil was killed, the man who had raped a girl was killed after nine months.

दो मासूम बच्चियों से दरिंदगी करने वाला 25 हजार रुपये का इनामी शहजाद उर्फ निक्की मारा गया।

मेरठ।Meerut Police  संभल निवासी छैमार गिरोह के सरगना शैतान के एंकाउंटर के बाद यूपी पुलिस लगातार उन बदमाशों को ढेर कर रही है जो गरीबों और कमजोरों पर अत्याचार कर रहे थे। रविवार रात को आठ दिन में कार लूटने के लिए दो चालकों की हत्या करने के आरोपी गुरुसेवक के मारने के बाद सोमवार सुबह मेरठ पुलिस ने बच्ची से हैवानियत करने के आरोपी शैतान को मार गिराया। इस शैतान की पुलिस को नौ महीने से तलाश थी। मेरठ की सरूरपुर पुलिस के साथ सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में दो मासूम बच्चियों से दरिंदगी करने वाला 25 हजार रुपये का इनामी शहजाद उर्फ निक्की मारा गया।

वह बहसूमा थाना इलाके के गांव मोहम्मदपुर साकिस्त का रहने वाला था। नौ महीने पहले उसने पांच साल की एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की थी। इससे पहले भी वह एक बालिका के साथ दुराचार करने के मामले में जेल में भी बंद रहा है। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से मासूम के साथ दरिंदगी की थी। नौ महीने से पुलिस को उसकी तलाश थी। शनिवार रात को भी उसने पीडित बच्ची के घर पर फायरिंग करके मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

सात मामलों में था वांछित

एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया रात से ही पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। सोमवार सुबह सरूरपुर थाना पुलिस जोड़ा प्याऊ के पास सरधना बिनोली मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर की बाइक सवार एक युवक आता दिखाई दिया, जिसे रोकने पर उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके सीने में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसने अपना नाम शहजाद उर्फ निक्की बताया पुलिस ने उसे उपचार के लिए मेरठ जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसएसपी ने बताया कि उस पर संगीत अपराधों के सात मामले दर्ज हैं।

police encounter दो कैब चालकों की हत्या कर गाड़ी लूटने वाला इनामी मुठभेड़ में ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style