जब बाहर वाली को देख घर वाली का चढ़ा पारा तो होने लगी महाभारत

When the wife of the house got agitated after seeing the woman outside, Mahabharata started taking place

बाहरवाली ने घर वाली की आंख में मिर्च स्प्रे डाल दिया तो वह दर्द से चीखने लगी,

बरेली: जब भी दो दिलों के बीच में तीसरे की एंट्री होते है तो घर में शुरू हुई क्लेश सड़क तक पहुंच जाती है, कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बरेली जिले में आता है। यहां के रहने वाले एक शिक्षक की नजर कोचिंग पढ़ने आने वाली युवती से लड़ी तो दोनों में प्यार हो गया। इसकी भनक लगते ही घर में रोज-रोज महाभारत होने लगा। इससे तंग आकर कुछ दिन तक महिला आकर मायके रहने लगी तो युवक का हौंसला और बढ़ गया, वह प्रेमिका के साथ जमकर मजे मारने लगा। इसके बाद महिला घर आकर रहने लगी। बुधवार को महिला जब एक पार्टी में रेस्टोरेंट पहुंची तो वहां उसे पति की प्रेमिका नजर आग गई। इसके बाद वह उसे समझाने लगी कि मेरा बसा-बसाया घर न तोड़ों तो बिगड़ैल प्रेमिका लड़ने को उतारू हो गई। देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे का बाल पकड़कर लड़ने लगी, इसी बीच बाहरवाली ने घर वाली की आंख में मिर्च स्प्रे डाल दिया तो वह दर्द से चीखने लगी, इसके बाद वह उसके साथ पीटकर भागने लगी, वहीं घर वाली की साथ आई उसकी सहेलियों ने बाहर वाली को पकड़ लिया।

मामला थाना पहुंचा

रेस्टोरेंट में अकेले फंसी प्रेमिका ने फोन करके प्रेमी के बुलाया तो उसके सामने भी दोनों के बीच जमकर तू- तू मैं- मैं हुई मामला थाने पहुंच गया तो तीनों के परिजन भी पहुंच गए।थाने में चली दो घंटे की पंचायत के बाद मामला नहीं निपटा तो घर वाली ने बाहर वाली के खिलाफ थाने में शिकायती पत्र देकर घर तोड़ने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद तीनों अपने- अपने घरों को चले गए।

यह है पूरा मामला

आंवला के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला की शादी कस्बे के ही एक व्यक्ति से 2016 में हुई थी। महिला का पति बदायूं के एक गांव के उच्च प्राथमिक विद्यलय में शिक्षक है। शिक्षक की दो बेटियां हैं। शिक्षक आंवला कस्बे में अपने एक मकान में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को कोचिंग पढ़ाता है। दो बेटियों के पिता शिक्षक को 2022 में उसके पास कोचिंग पढ़ने आने वाली एक छात्रा से प्रेम हो गया। दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा तो पति की रासलीला जानकार पत्नी का पारा चढ़ गया। इस बीच बुधवार को उसकी मुलाकात पति की प्रेमिका से हुई तो पहले तो उसने घर बचाने के लिए उससे विनती की नहीं मानी तो Fight between women। इस दौरान रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा हुआ। इंस्पेक्टर आंवला कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि महिला की ओर से शिकायत मिली है। जांच के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce