आगरा। यूपी के फतेहपुर सिकरी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, यहं एक युवक ने प्रेमिका की इस बात से नाराज होकर धारदार हथियार से उसका पेट फाड़ दिया, इससे उसकी आंते बाहर गई। पेट में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया दोनों के बीच दो साल से प्रेम संबंध थे। शव के पास से दो हंसिया, शराब और पानी की बोतल भी मिली है। बेटे की तहरीर पर पुलिस पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को खोज रही है।
दो साल से थे संबंध
राजस्थान बार्डर पर स्थित फतेहपुर सीकरी के गांव दाउदपुर-सामरा के पास नृशंक तरीके से हंसिया से हमला करके महिला की हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों ने महिला का शव शुक्रवार सुबह खेत में पड़ा देखा। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। कुछ देर बाद शव की शिनाख्त भरतपुर के थाना गहनौली के गांव सैदपुर में रहने वालीं 40 वर्षीय लक्ष्मी देवी के रूप में बेटे राहुल कुमार ने की। बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता साहब सिंह की सात वर्ष पहले गांव में हत्या कर दी गई थी। मां परचून की दुकान चलाने के साथ ही भरतपुर के मोहल्ला सूरजपोल गेट में रहने वाले पप्पू हलवाई के साथ शादी समारोह में पूड़ी बेलने का काम करती थीं।
पूड़ी बेलने गई थी महिला
बेटे ने बताया उसकी मां को पप्पू हलवाई गुरुवार दोपहर दो बजे घर से पूड़ी बेलने की बात कहते हुए बुलाकर लाया था। मां ने गांव के पास स्थित बैंक शाखा से दस हजार रुपये भी निकाले थे। देर रात तक मां के घर नहीं पहुंचने पर तलाश शुरू की। शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर मां का फोटो देखा। तब हत्या की जानकारी हुई। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पप्पू हलवाई के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की दो टीमें आरोपित की तलाश में जुटी हुई हैं।महिला के पति और आरोपित पप्पू हलवाई की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच दो साल से प्रेम संबंध थे। कुछ समय पहले ही प्रेम संबंधों में दरार आ गई थी।
शराब ने रिश्ते का कराया कत्ल: नशे में घर लौटे युवक को चाचा ने टोका तो चाकू उठाकर गोद दिया