नईदिल्ली। पाक प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ बार-बार अपना बयान बदलने के लिए जाने जाते है, अब उन्होंने इस्राइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया,जिसका पूरी दुनिया मजाक उड़ा रही है। दरअसल शहबाज शरीफ ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया अपने दोस्त खामेनेई के समर्थन में एक पोस्ट लिखा। जिसमें उन्होंने इस्राइल के अटैक की निंदा करते हुए उसे अंग्रेजी में कंडेम करने की जगह condom लिख दिया। जिस वजह से वह पूरी दुनिया में मजाक के पात्र बन गए।
शहबाज ने सोशल मीडिया पर यह लिखा
मैं बेहद मजबूती के साथ बिना किसी उकसावे के इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमले की निंदा (कंडेम की जगह condom लिखा) करता हूं। इस हमले में ईरान के लोगों के निधन पर मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। यह कदम बेहद गैर-जिम्मेदाराना है और पहले से ही नाजुक इस रीजन को और ज्यादा अस्थिर करेगा। हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय और यूनाइटेड नेशन से यह अनुरोध करते हैं कि इसे आगे बढ़ने से रोकने के लिए कदम उठाए जाएं ताकि शांति स्थापित की जा सके। सोशल मीडिया पर मजाक बनता देख पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ से तुरंत इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया, हालांकि तब तक वह वायरल हो चुका था। उनकी इस पोस्ट का लो स्क्रीन शॉट लेकर मजाक उड़ा रहे है।
पाकिस्तान में शिक्षा का स्तर
यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में 5–16 आयु वर्ग के लगभग 22.8 मिलियन यानी दो करोड़ 28 लाख बच्चे स्कूल से बाहर हैं, जो विश्व में दूसरे सबसे अधिक हैं। यह आंकड़ा बच्चों की कुल आबादी का लगभग 44% बनता है। यूनिसेफ की रिपोर्ट बताती है कि लड़कियों की शिक्षा में पाकिस्तान सबसे धीमी प्रगति कर रहा है और यह दक्षिण-पश्चिम एशिया में सबसे कमजोर स्थिति में है। सरकारी खर्ची दर सिर्फ 1.9% से 2.1% GDP तक सीमित है, जो UNESCO की 4% की सिफ़ारिश से बहुत नीचे है। दरअसल पाकिस्तान में शिक्षा से ज्यादा आतंक को पंसद किया जाता है। छोटे-छोटे बच्चों को मदरसों में भेजा जाता है, जिनके जेहन में केवल धार्मिक शिक्षा और जिहाद को भरा जाता है। पाकिस्तान की यह खासियत वहां के अफसरों और नेताओं के जुबान पर अनचाहे ही आ जाती है। इस संबंध में बिलावल भुटों का एक बयान वायरल हुआ था पाकिस्तान में सभी लाेग आतंकी नहीं है।
इसे भी पढ़ें….