जौनपुर। Jaunpur District Hospital शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बड़ी संख्या में किन्नरों ने नंगा नाच किया जो भी विरोध करता या मना करता उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगते। एक आरोपी समेत तीन स्वास्थ्य कर्मियों को पीटकर घायल कर दिया। मारपीट के बाद पीड़ितों ने पहुंचकर कोतवाली तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की।मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।
Jaunpur District Hospital के इमरजेंसी वार्ड में रात 8.45 बजे एक मरीज का इलाज चल रहा था। इस दौरान वहां कुछ लोग एक मरीज के साथ आकर हंगामा करने लगे, कह़ने लगे कि पहले उनके मरीज का इलाज हो। जब इस बात का डॉक्टरों ने विरोध किया तो वह बाहर गए। इसके कुछ देर बाद उनके साथ 15 से 20 की किन्नर पहुंच गए, सबसे पहले डॉ पवन सिंह की पिटाई शुरू कर दिया। बगल में खड़े नर्सिंग ऑफिसर आशीष सिंह की भी पिटाई शुरू कर दी, बीच-बचाव के दौरान स्वास्थ्य कर्मी अमित सिंह से भी मारपीट की
इमरजेंसी की टेबल पर चढ़कर मचाया उत्पात
इस दौरान इमरजेंसी की टेबल पर चढ़कर पीटकर सभी को घायल कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल वीडियो के अनुसार सभी किन्नर नग्न थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी जिला चिकित्सालय से भाग निकले। इस विषय में चिकित्साधिकारी डा.पवन सिंह ने बताया कि घटना के बाद एक तहरीर बनाकर वह कोतवाली में दे चुके हैं। उनकी मांग है कि मामले की जांचकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
कानपुरिया अंदाज में Pm modi बोले, दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा, पाकिस्तान पर जमकर बरसे