शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। यहां एक युवक नशे में घर लौटा तो उसके चाचा ने उसे टोका तो यह बात उसे इतना नागवार गुजरी की, उसने चाकू उठाकर चाचा पर टूट पड़ा। भतीजे ने 72 वर्षीय चाचा के शरीर पर इतने घाव किए कि वह बेजान हो गए। परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
यह वारदात शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र के ग्राम धर्म पिठरिया की है। यहां के रहने वाले कल्याण के रिश्ते के भतीजे जयवीर और उसका दोस्त विजेंद्र उर्फ नन्हे शराब के नशे में आए थे। दोनों नशे में लोगों से गाली-गलौज कर रहे थे। देर रात कल्याण उर्फ कल्लू के दरवाजे पर जाकर गाली देने लगे। उन्होंने उसके दरवाजे पर जाकर गाली देने का विरोध किया तो जयवीर ने चाकू लेकर हमला कर दिया।
आरोपी को पुलिस को सौंपा
वारदात के बाद गांव के लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी को उसके हवाले कर दिया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ अजय राय ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि गाली देने को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते चाकू मारा गया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
सिद्धार्थनगर में पसंद नहीं आने पर युवती ने रिश्ता करने से किया इंकार तो सिरफिरे मेंरेता गला