Sonam के भाई ने राजा की मां के पैर छूकर मांगी माफी, बोला-हत्यारोपियों को दिलाऊंगा फांसी

Sonam's brother touched Raja's mother's feet and asked for forgiveness, said that the accused will be hanged

राजा की मां से माफी मांगता सोनम का भाई।

इंदौर। शादी के बाद हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की हत्या पूरा देश स्तब्ध है। खासकर राजा और सोनम के घर वाले। जिस पर परिवार ने इतने धूमधाम से सोनम की शादी की थी, वह समझ ही नहीं पा रहा है कि उसकी बेटी ने ऐसा क्यों किया, उसने अपने खुशियों के संसार को उजाड़ दिया। बुधवार को गाजीपुर से इंदौर लौटने के बाद सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद राजा के परिवार वालों से मिलने पहुंचा। उसने राजा की मां के पैर छुए और रोते हुए माफी मांगा और कहा वह राजा के हत्यारोपियों को फांसी दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ेगा, यदि सोनम गुनहगार है तो वह उसके खिलाफ भी पूरी शिद्दत के साथ लड़ेगा।

मैं उसे सजा दिलवाऊंगा

बुधवार को जब Sonam  का भाई गोविंद जीजा राजा के घर पहुंचा तो उसकी आंखों में आंसू थे। घर में दाखिल होते ही वह फूट-फूटकर रोने लगा। राजा की मां भी उसे देखकर रोने लगी। उसने पहले तो राजा की मां के पैर छुए और माफी मांगी। उसने सोनम की हरकत पर रोते-रोते माफी मांगी। उसने कहा सोनम को फांसी होना चाहिए। राजा की मां ने रोते हुए कहा आखिरी दम तक एहसास नहीं हुआ कि वो ऐसा करेगी। वो इतना बड़ा कदम उठा लेगी। उसके मन में कुछ था तो बता देती भैया। ऐसा मालूम होता तो हम शादी क्यों करते। राजा की मां ने कहा- बहुत बड़ी गलती हो गई। मैंने उसे बेटी जैसा समझा था, उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। इस पर सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि मम्मी मैं खुद जाऊंगा उसकी पेशी करने, सब चीजें मैं खुद करूंगा आपको कुछ नहीं करना है, मैं सजा दिलवाऊंगा।
सोनम के भाई गोविंद ने मीडिया को बताया कि मैंने माफी मांग ली है। इस परिवार ने एक बेटे को खोया है। राजा मेरा प्रिय था। आज से इस परिवार की सारी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। सोनम दोषी है तो फांसी पर चढ़ाया जाएं। गोविंद ने बताया कि गाजीपुर से जब सोनम का फ़ोन आया तो वह फूट फूटकर रो रही थी और घबराई हुई थी। मैं सत्य के साथ हूं। इंसाफ के लिए वकील भी मेरी तरफ से रहेगा। हमें पता होता तो कहानी यहां तक नहीं पहुंचती। जितेंद्र रघुवंशी हमारा कर्मचारी है, मौसी का लड़का भी है। उसका हवाला कारोबार से लेना देना नहीं है।

हमने सोनम से सारे संबंध किए खत्म

सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा, “सोनम ने खुद को दोषी नहीं माना है। उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है… हमने उससे सभी संबंध तोड़ लिए हैं। हम राजा रघुवंशी की ओर से लड़ेंगे।”गोविंद से मुलाकात के बाद, राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, “मैंने गोविंद से पूछा कि क्या वह सोनम से मिला था। उसने कहा कि वह उससे तीन मिनट के लिए मिला था। मैंने उससे पूछा उसे मारा क्यों नहीं? उसने कहा कि उसे मौका नहीं मिला क्योंकि वहां मीडिया और पुलिस थी। गोविंद ने कहा कि सोनम को फांसी पर लटका देना चाहिए। उसे राजा के लिए दुख है, सोनम के लिए नहीं… गोविंद की कोई गलती नहीं है।”

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce