राज के लिए सोनम ने राजा को मरवाया, पढ़िए कैसे कातिलों तक पहुंची,हत्या की क्या वजह

Sonam got Raja killed for the sake of the kingdom, read how she reached the killers and what was the reason for the murder

शव मिलने के बाद से ही सोनम रघुवंशी लापता थी। उसकी तलाश लगातार जारी थी।

इंदौर। शादी के बाद हनीमून मनाने गए इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी Raja murder के मामले में उसकी पत्नी सोनम समेत अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सोमवार सुबह सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया। मामले की जांच कर रही मेघालय पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड को दूसरे आरोपियों ने अंजाम दिया, लेकिन हत्या की साजिश रचने में सोनम की भूमिका से इन्कार नहीं किया जा सकता, क्योंकि राजा का शव मिलने के बाद से सोनम इतने दिन तक अंडरग्राउंड थी। हत्या के पीछे एक वजह सोनम और राज कुशवाहा के प्रेम-प्रसंग को भी माना जा रहा है। हत्या की असल वजह क्या रही अभी पुलिस इसकी जांच कर रही है।राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय के शिलांग स्थित ओसरा हिल्स की गहरी खाई से मिला था। शव मिलने के बाद से ही सोनम रघुवंशी लापता थी। उसकी तलाश लगातार जारी थी।

इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सोनम को गाजीपुर के नंदबाग इलाके के एक ढाबे से हिरासत में लिया गया है। रविवार देर रात पुलिस को सोनम की लोकेशन की सूचना मिली थी। सोनम ने अपने भाई को फोन किया था, जिससे पुलिस को उसका सुराग मिला। मेघालय पुलिस ने बताया कि राजा के सिर पर धारदार हथियार से वार के दो निशान थे। शुरुआती जांच के मुताबिक हत्याकांड को दूसरे आरोपियों ने अंजाम दिया, लेकिन हत्या की साजिश रचने में सोनम की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। आखिर सोनम भी इतने दिनों तक अंडरग्राउंड थी। अभी यह कहना मुश्किल है कि हत्या का मकसद क्या था, लेकिन अगर हम सभी तथ्यों को जोड़ते हैं तो पता चलता है कि राज कुशवाहा और सोनम की इसमें मिलीभगत रही होगी। राज कुशवाहा यहां नहीं था, लेकिन वह अन्य तीन आरोपियों के संपर्क में था।
राज कुशवाहा यहां नहीं था, लेकिन वह अन्य तीन आरोपियों के संपर्क में था।

गाजीपुर के ढाबे से हिरासत में ली गई सोनम

इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सोनम को गाजीपुर के नंदबाग इलाके के एक ढाबे से हिरासत में लिया गया है। रविवार देर रात पुलिस को सोनम की लोकेशन की सूचना मिली थी। सोनम ने अपने भाई को फोन किया था, जिससे पुलिस को उसका सुराग मिला। मेघालय पुलिस ने बताया कि राजा के सिर पर धारदार हथियार से वार के दो निशान थे। शुरुआती जांच के मुताबिक हत्याकांड को दूसरे आरोपियों ने अंजाम दिया, लेकिन हत्या की साजिश रचने में सोनम की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। आखिर सोनम भी इतने दिनों तक अंडरग्राउंड थी। अभी यह कहना मुश्किल है कि हत्या का मकसद क्या था, लेकिन अगर हम सभी तथ्यों को जोड़ते हैं तो पता चलता है कि राज कुशवाहा और सोनम की इसमें मिलीभगत रही होगी। राज कुशवाहा यहां नहीं था, लेकिन वह अन्य तीन आरोपियों के संपर्क में था।

युवती का आरोप महिला ने नशा देकर सहेली के साथ उसका किया शोषण, बनाए अप्राकृतिक संबंध, अब कर रही ब्लैकमेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce