फरीदाबाद। दोस्तों के साथ Maggi Party के लिए पिता की स्कॉर्पियो से जा रही युवती ने गाड़ी को इतनी स्पीड में भगाया कि उसका नियंत्रण उससे छूट गया, जब तक वह ब्रेक लगाकर काबू में करती तब तक बहुत देर हो गई, उसकी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी पुलिस की गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में पुलिस की गाड़ी और उसमें रखे यंत्र और एक सिपाही बुरी तरह से घायल हो गया और एक सिपाही रोड से नीचे खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया,उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है।
पायलेट बनने की तैयारी कर रही 19 साल की कृतिका ने स्कॉर्पियो से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बडौली पुल के पास पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। ओवरस्पीड के चालान करने के लिए ये इंटरसेप्टर गाड़ी एक्सप्रेस-वे किनारे खड़ी थी। हादसे में टक्कर लगने से गाड़ी से बाहर खड़ा होमगार्ड जवान फ्लाईओवर से लगभग 20 फीट नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि गाड़ी में मशीन के पास बैठे सिपाही दीपक को भी चोट लगी।
170 KM/H थी कार की रफ्तार
बीपीटीपी थाना पुलिस ने घायल सिपाही दीपक के बताया सेक्टर-31 निवासी युवती कृतिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही। हादसे के समय युवती की गाड़ी की स्पीड 170 किलीमीटर प्रति घंटा थी। बीपीटीपी थाना एसएचओ इंस्पेक्टर अरविंद ने बताया कि 19 साल की युवती कृतिका पायलेट बनना चाहती है। इसके लिए टेस्ट पास करने के लिए कई महीनों तक उसने दिल्ली द्वारका से कोचिंग भी ली है। अब जनवरी 2025 से वो घर पर रहकर तैयारी कर रही है। सेक्टर-31 से वह अपने पिता की स्कॉर्पियो कार ली और तीन दोस्तों को बैठाकर ग्रेटर फरीदाबाद की ओर मैगी की पार्टी के लिए जा रही थी। स्पीड के चलते ही जब युवती को ओवरस्पीड के चालान करने वाली पुलिस की गाड़ी दिखी तो उसने ब्रेक लगाए और हैंडब्रेक भी खींचे। लेकिन तब तक ये स्कॉर्पियो पुलिस की गाड़ी के पास पहुंच गई। हैंडब्रेक लगाने से स्कॉर्पियो घूम गई और घूमते हुए ये पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी से टकराई। इसी कारण स्कॉर्पियो कार का हेल्पर साइड का पीछे वाला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ और टायर भी फट गया। पुलिस की गाड़ी का भी पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ और चालक साइड का टायर अलग गिर गया।
हादसे के बाद कार रूकी
हादसे के बाद स्कॉर्पियो कार रुकी। चालक सीट से युवती उतरी जो हादसे के बाद काफी घबरा गई थी। उसके तीनों साथी भी काफी घबराए हुए थे। हादसे में पास खड़े इंटरसेप्टर नंबर टू के इंचार्ज एएसआई नरेंद्र बाल-बाल बच गए। आरोप है कि ओवरस्पीड चालान मशीन, लेजर डीवीआर, बैटरी मॉनिटर, प्रिंटर, कैमरा कंट्रोलर मशीन प्रिंटर और एलईडी स्क्रीन भी क्षतिग्रस्त हो गए।हादसे के बाद एएसआई नरेंद्र ने कंट्रोल रूम में सूचना दी। बीपीटीपी थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फ्लाईओवर से नीचे गिरे होमगार्ड जवान व सिपाही को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां सिपाही की हालत तो खतरे से बाहर है। लेकिन होमगार्ड जवान का आईसीयू में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सिपाही दीपक के बयान पर कार चला रही युवती के खिलाफ बीपीटीपी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
दुखद: 12 घंटे में चार नवजातों ने तोड़ा दम, Lack of ventilators से चार परिवारों पर टूटा दुख का पहाड़