मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जिले से एक रूह कंपाने वाली खबर सामने आई हैं। यहां एक युवक ने बेवफाई के शक में प्रेमिका का पहले गला दबाया, इसके बाद तड़पा- तड़पाकर मारने के लिए उसके पूरे शरीर को चाकुओं से गोंद डाला।पीएम रिपोर्ट में उसके शरीर पर 45 से ज्यादा घाव के निशान मिले, यहां तक आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट को भी चाकू से छेद डाला था।मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मक्के खेत में मिला था शव
मुरादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलक मैनाठेर में शनिवार की शाम से लापता युवती का शव घर से 200 मीटर दूर मक्के के खेत में मिला था। युवती के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। पुलिस ने शक के आधार पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शक था कि युवती किसी अन्य युवक से बातचीत करती है। इस शक में उसने वारदात को अंजाम दिया है।सायरा (20) के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या की बर्बरता बयां कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शरीर पर चाकू से 45 से ज्यादा वार किए गए थे। उसका गला भी दबाया गया है, लेकिन मौत रक्तस्राव से हुई है। हत्या के बाद काफी देर तक शव खेत में पड़ा रहने के कारण जंगली जानवर बाएं हाथ का मांस भी खा गए।
शरीर के हर अंग को चाकू से गोदा
परिजनों ने हत्या में एक से अधिक आरोपियों के शामिल होने की आशंका जताई है। हालांकि, पुलिस अभी एक ही आरोपी मान रही है। मृतका का शव देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए। उसके शरीर का कोई ऐसा अंग नहीं था, जिसे चाकू से गोदा न गया हो। युवती की मां शफीना ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी पर घास काटते समय ही हमला किया गया। पुलिस को आरोपी युवक के पास से युवती का मोबाइल मिला है। एसएसपी ने बताया कि जांच में यह पता चला है कि दोनों के बीच एक माह में 500 बार बातचीत हुई। आरोपी ने बताया है कि उसे शक था कि सायरा किसी अन्य युवक से बातचीत करती है।
इसे भी पढ़ें…