Pakistan’s water stopped पाक: हरिके पत्तन और हुसैनीवाला हेड के गेट बदलकर पाकिस्तान जाने वाला पानी रोका

Now Pakistan will crave for water: Water going to Pakistan stopped by changing the gates of Harike Patan and Hussainiwala Head

हुसैनीवाला हेड से करीब 4600 से दस हजार क्यूसेक पानी लीक होता था।

फिरोजपुर: पाकिस्तान को अब आतंकियों को पालना-पोषना महंगा, पड़ेगा जब वहां की जनता पानी के लिए तरसेगी और वहां के हुकमरान कुछ नहीं करने की ​स्थिति में होंगे। अब उन्हें पानी के लिए आतंकियों को भारत को सौंपना ही होगा। दरअलस सिंधु जल संधि रद्द होने के बाद पंजाब के सिंचाई विभाग ने हरिके पत्तन व हुसैनीवाला हेड के गेट बदल कर Pak water stopped। इससे पाकिस्तान में बहने वाली सतलुज नदी सूखने लगी है। हुसैनीवाला हेड से करीब 4600 से दस हजार क्यूसेक पानी लीक होता था। इस पानी से पंजाब क्षेत्र में खेती होती थी।

फिरोजपुर के हुसैनीवाला हेड से सतलुज नदी पाकिस्तान में प्रवेश करती है। रोके गए पानी को भारत के पंजाब की नहरों में पानी की कमी पूरी की जा रही है। इससे किसानों को ट्यूबवेल कम चलाने पड़ रहे हैं और नहरी पानी से सिंचाई की जा रही है। अब धान की रोपाई शुरू हो चुकी है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हरिके पत्तन व हुसैनीवाला हेड पर लगे कई गेट खराब होने के चलते सतलुज का पानी लीक होकर पाकिस्तान की तरफ जाता था। अब उन्होंने गेटों को बदल कर इस लीकेज को बिल्कुल रोक दिया है। अब पाकिस्तान की तरफ बिल्कुल पानी नहीं जा रहा है।

कई बार इधर-उधर होती है सतलुज

हरिके पत्तन व हुसैनीवाला हेड से निकल कर सतलुज नदी पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र में प्रवेश करती है। उसके बाद यह भारत के गांव मुठियां वाली में प्रवेश कर फिर पाक में प्रवेश कर जाती है। फिर पाकिस्तान के गांव भिखीविंड व गट्टी कलंजर से भारत के गांव कालू वाला व टेंडी वाला में प्रवेश करती है। इसके बाद सतलुज हुसैनीवाला हेड से निकल कर पाकिस्तान में प्रवेश करती है। इससे पाकिस्तान के पूरे पंजाब के गांवों में खेती होती थी। जब से लीकेज बंद हुई है, पाकिस्तान की तरफ बह रही सतलुज नदी सूखने लगी है। पाकिस्तान ने फाजिल्का के पास सुलेमान हेड बनाया हुआ है। यहीं से पाकिस्तान के पंजाब के कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की जाती है। अब जब पानी मिलेगा ही नहीं तो वहां खेती के साथ ही पेयजल का संकट उत्पन हो जाएगा।

बरेली: मंदिर में चोरी करने से पहले चोर ने हाथ जोरकर मांगी माफी, जानिए क्या थी उसकी मजबूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce