कोलकाता : भाजपा लगातार पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का किला ध्वस्त करने के लिए मैदान में उतरती है, लेकिन हर बार मुंहकी खानी पड़ती है। इस बार विधान सभा चुनाव से पहले रविवार को गृहमंत्री Amit Shah ने पश्चिम के कोलकाता में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने चुनावी शंखनाद करते हुए कहा कि ‘वंदे मातरम्’ के रचयिता महान बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की यह भूमि, जिस भूमि ने सालों तक भारत का मार्गदर्शन किया। ज्ञान हो, धर्म हो, स्वतंत्रता संग्राम हो, हर क्षेत्र में सालों तक बंगाल ने भारत का नेतृत्व किया, लेकिन उसी बंगाल में कई सालों तक कम्युनिस्टों का शासन रहा और उसके बाद ‘मां, माटी, मानुष’ का नारा देकर ममता दीदी सत्ता में आईं। अब समय आ गया है, यहां भगवा ध्वज फहराए और कुशासन का अंत हो।
घुसपैठ का केंद्र बना बंगाल
Amit Shah ने कहा ममता दीदी ने महान बंग भूमि को आज घुसपैठ, भ्रष्टाचार, स्त्रियों पर अत्याचार, अपराध, बम धमाकों और हिंदुओं के साथ दुराचार का केंद्र बनाकर रख दिया है। उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा पूरे देश में चुनावी हिंसा बंद हो गई है, मगर बंगाल में चुनाव के समय और दीदी को विजय मिलने के बाद सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया जाता है। आपका समय अब समाप्त हो गया है, 2026 में बंगाल में भाजपा की सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा लोकतंत्र में हिंसा शोभा नहीं देती। दीदी, हिम्मत हो तो बिना हिंसा के चुनाव कराकर देखिए, आपकी जमानत जब्त हो जाएगी। मैं बंगाल की माताओं-बहनों से अपील करने आया हूं कि आने वाले चुनाव में ऑपरेशन सिंदूर का विरोध करने वालों को सिंदूर की कीमत समझा देना।
वोट बैंक की राजनीति का आरोप
गृहमंत्री ने कहा वोट बैंक के लिए ममता दीदी ने पतन की सीमा पार कर दी है। कुछ दिन पहले पाक-प्रेरित आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर उनके परिजनों के सामने मार दिया। इन आतंकियों को सजा देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर किया गया। पाक के अंदर घुसकर आतंकियों के हेडक्वार्टर्स को तबाह कर दिया गया। आतंकियों की मौत पर दीदी को दर्द होता है। ममता बनर्जी ने घटिया सा राजनीतिक बयान देकर ऑपरेशन सिंदूर का विरोध किया। बंगाल का चुनाव सिर्फ बंगाल के भविष्य को ही नहीं तय करता है, बल्कि यह देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है। क्योंकि ममता बनर्जी ने बंगाल की सीमाओं को बांग्लादेशियों के लिए खुला छोड़ दिया है। उनके आशीर्वाद से बंगाल में घुसपैठ हो रही है। ये घुसपैठ सिर्फ भाजपा की सरकार रोक सकती है।
भ्रष्टाचार-हिंसा का लगाया आरोप
Amit Shah ने कटाक्ष करते हुए कहा कोलकत्ता के बाजार में युवाओं की नौकरियां बिकती हैं। इनके घरों से (टीएमसी नेताओं ) इतना पैसा पकड़ा जाता है कि गिनते-गिनते मशीनें थक जाती हैं। अब इस सिलसिले को बंद करना ही होगा। मुर्शिदाबाद में हाल ही में हिंसा हुई। हमारा गृह मंत्रालय बार-बार कहता रहा कि बीएसफ (BSF) को बुला लीजिए, लेकिन इन्होंने नहीं बुलाया। क्योंकि अगर BSF आती, तो हिंदुओं की रक्षा होती। फिर भाजपा कार्यकर्ता हाई कोर्ट गए, तब जाकर बीएसएफ आई और हिंदुओं को बचाया। मुझे बताया गया कि हिंदू शरणार्थियों को नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है। चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। बस सीएए आवेदन भरें, और हम सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाए।
इसे भी पढ़ें….