DP World न्हावा शेवा ने नई साप्ताहिक शिपिंग सेवाओं के साथ एशिया कनेक्टिविटी का विस्तार किया

DP World Nhava Sheva expands Asia connectivity with new weekly shipping services

इससे सप्लाई चेन बेहतर होगी और ट्रांजिट टाइम कम होगा।’

बिजनेस डेस्क : वैश्विक स्तर पर स्मार्ट एंड-टू-एंड सप्लाई चेन सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी DP World ने अपने न्हावा शेवा टर्मिनल पर सीआई6/एसआईएस/सीआईएससी2 और एसआई8/एआईएस5 सर्विस की शुरुआत की है। इन नई सेवाओं की शुरुआत से टर्मिनल की प्रमुख एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के साथ कनेक्टिविटी और मजबूत हुई है, जिससे समुद्री संपर्क के माध्यम से व्यापारिक दक्षता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
नई सेवाओं सीआई6/एसआईएस/सीआईएससी2 और एसआई8/एआईएस5 के माध्यम से भारतीय निर्यातकों एवं आयातकों को प्रमुख बाजारों तक बेहतर पहुंच मिलेगी। स्थानीय कैरियर्स के समूह द्वारा संचालित सीआई6/एसआईएस/सीआईएससी2 सर्विस में 5,600 टीईयू की साप्ताहिक क्षमता के साथ छह वेसेल्स का संचालन किया जाएगा, जो शंघाई, निंगबो, शेको, पोर्ट केलांग, न्हावा शेवा और मुंद्रा को जोड़ेंगी। एसआई8/एआईएस5 सर्विस के तहत 2,800 टीईयू की साप्ताहिक क्षमता के साथ चार अन्य वेसेल्स का संचालन किया जाएगा, जो जकार्ता, सुराबाया, सिंगापुर, पोर्ट केलांग, मुंद्रा और न्हावा शेवा को जोड़ेंगी।

एशियाई व्यापार नेटवर्क

DP World सबकॉन्टिनेंट एवं एमईएनए रीजन के पोर्ट्स एंड टर्मिनल्स, ऑपरेशंस एंड कॉमर्शियल सीओओ रविंदर जोहाल ने कहा, ‘एनएसआईजीटी टर्मिनल पर इन दोनों शिपिंग सेवाओं की शुरुआत एशियाई व्यापार नेटवर्क में भारत की भूमिका को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ये सेवाएं भारतीय निर्यातकों एवं आयातकों को चीन, इंडोनेशिया और दक्षिणपूर्व एशिया के प्रमुख बाजारों तक ज्यादा तेज व सीधी पहुंच प्रदान करेंगी। इससे सप्लाई चेन बेहतर होगी और ट्रांजिट टाइम कम होगा।’
DP World यूनाइटेड स्टेट्स ईस्ट कोस्ट (यूएसईसी), नॉर्थ यूरोप, भूमध्यसागरीय क्षेत्रों, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, सुदूर पूर्व एवं ऊपरी खाड़ी देशों और दक्षिणपूर्व एशिया के लिए सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करती है। एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, अत्याधुनिक उपकरणों और इंटीग्रेटेड टर्मिनल ऑपरेटिंग सिस्टम, रिमोट रीफर मॉनिटरिंग, रिमोट क्रेन ऑपरेशंस व रियल टाइम ट्रैकिंग जैसे इनोवेटिव लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का लाभ लेते हुए कंपनी ने टर्मिनल ऑपरेशंस में व्यापक बदलाव किया है, दक्षता बढ़ाई है, टर्नअराउंड टाइम कम किया है और ग्राहकों के अनुभव को बेहतर किया है।
से भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce