लखनऊ । देश के सबसे बड़े सूबे की राजधानी लखनऊ की पहली ख्याति प्राप्त 108 फीट ऊंची धर्मध्वजा तले स्थित बड़ी भुइयन माता मंदिर एक बार फिर से भव्य धार्मिक अनुष्ठान का केन्द्र बनने को तैयार हैं। अवसर है यहां मंदिर परिसर में माता सेवक नागा साधु आनंद गिरि द्वारा 11 दिनों तक की जाने वाली कठोर साधना एवं 11 दिवसीय भव्य हनुमत महायज्ञ का। दरअसल राजधानी के आईआईएम रोड के सरौरा स्थित बड़ी भुइयन माता मंदिर में 31 मई, 2025 से भव्य हनुमत महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान माता सेवक तपस्वी नागा साधु द्वारा कड़ी धूप में सूर्य देव की साधना की जाएगी। यह धार्मिक अनुष्ठान भव्य भंडारा के साथ 11 जून, 2025 को संपन्न होगा।
30 मई को भव्य कलश यात्रा में उमड़ेगा आस्था का सैलाब
इससे पहले यहां 30 मई को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ता नजर आएगा। माता सेवक नागा साधु आनंद गिरि महाराज (गुरू योग थाना पति महन्त मुन्ना गिरि जी महाराज, माया देवी मंदिर, हरिद्वार-13 मणि सन्यासी, श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, काशी) ने बताया कि यह भव्य धार्मिक अनुष्ठान लोगों में सद्बुद्धि, सद्व्यवहार व धर्म के विकास के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 30 मई को मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसके उपरान्त अगले दिन अग्नि स्थापना के साथ हनुमत महायज्ञ का शुभारंभ होगा। वहीं 11 जून को भव्य भंडारा के साथ इस 11 दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान का समापन हो जाएगा। बताया गया कि 11 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में जनकल्याण के उद्देश्य से माता सेवक नागा साधु आनंद गिरि महाराज द्वारा सूर्यदेव की कठोर साधना की जाएगी ।
इसे भी पढ़ें…
- Yogi Government का एलान, सामूहिक विवाह योजना में अब कन्याओं को सिंदूर भी किया जाएगा दान
- Foreign Minister ने राहुल गांधी को दिया जवाब, ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद ही दी गई पाकिस्तान को जानकारी’
- बिहार में बवाल: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़े बेटेTej Pratap Yadav को छह साल के लिए पार्टी से निकाला, जानिए वजह