पानीपत। हरियाणा के पानीपात से रिश्तों के कत्ल की खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने इसलिए खुदकुशी कर ली, क्योंकि उसकी प्रेमिका अपने दोस्त के साथ घर छोड़कर भाग गई। कृष्णा गार्डन कॉलोनी में किराये पर रह रहे शामली के गांव भबिसा निवासी सागर (24) ने आत्महत्या से पहले कमरे में सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
मां से मांगी माफी
खुदकुशी करने वाले अपने सुसाइड नोट में अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा मां मुझे माफ कर देना, मैंने आपकी बात नहीं मानी, मेरी प्रेमिका मुझे छोड़कर मेरे दोस्त के साथ फरार हो गई है। मैं इसी से परेशान होकर जान दे रहा हूं। पुलिस ने इस नोट को जांच के लिए मधुबन लैब में भेज दिया है। सागर ने शुक्रवार रात को कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। चांदनी बाग थाना पुलिस ने सागर के छोटे भाई मोहित के बयान पर पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है।
बता दें सागर एक साल पहले अपने चचेरे भाई की पत्नी को उत्तर प्रदेश से अपने साथ पानीपत लाया था। दोनों का कई साल से प्रेम—प्रसंग चल रहा था। इस मामले में गांव में कई बार पंचायत हुई। पंचायत में भी कहा था कि वह देवर सागर के साथ ही रहना चाहती है। मां हमेशा सागर को घर आने और प्रेमिका भाभी को छोड़ने की बात कहती थी।
सागर अपनी प्रेमिका के साथ कृष्णा गार्डन कॉलोनी में किराये पर रहने लगा था। इसलिए वह परिवार से भी कम संपर्क करता था। वह सेक्टर-29 में एक फैक्टरी में काम करता था। यहीं पर उसका एक दोस्त पड़ोस में रहता था। सागर की प्रेमिका 20 मई को उसके दोस्त के साथ फरार हो गई। सागर ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका भेद नहीं लगा, उसको मोबाइल भी बंद था। इसको लेकर सागर परेशान था।
कानपुर में गंगा में नहाते समय डूब रहे दोस्त को बचाने दो दोस्त डूबे, तीनों की मौत