अज्ञात हमलावरों ने लश्कर के टॉप कमांडर Saifullah को जहन्नुम पहुंचाया, गोलियों से किया छलनी

Unknown attackers sent Lashkar's top commander Saifullah to hell, riddled him with bullets

दावा किया जा रहा है कि सैफुल्लाह लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर आजम चीमा का सहयोगी था।

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में आतंकियों को सेना और पुलिस की सुरक्षा में रखा जाता है, इसके बाद भी अज्ञात हमलावर लगातार इन आतंकियों को जहन्नुम भेज रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर Saifullah को गोलिया से छलनी कर दिया गया।। उसे पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मतली फालकारा चौक क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने दिन दहाड़े लश्कर के कमांडर को गोलियों से छलनी कर दिया। बता दें पिछले कई साल आतंकियों को चुन- चुनकर अज्ञात हमलावर मौत की नींद सुला रहे है।

भारत के लिए मोस्ट वांटेड था

रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू Saifullah भारत में कई हाई-प्रोफाइल आतंकी हमलों का मास्टरमांइड बताया जाता है। सैफुल्लाह कई सालों से नेपाल में फर्जी नाम से रहकर लश्कर के कामों को ऑपरेट कर रहा था। उसने नेपाल में विनोद कुमार नाम रखकर नगमा बानू नाम की महिला से शादी भी की। सैफुल्लाह को 2006 में नागपुर में आरएसएस मुख्यालय पर हुए हमले का मुख्य आरोपी बताया जाता है। इससे अलावा, उसे रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले और 2005 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस बेंगलुरू में हमले का भी साजिशकर्ता बताया जाता है। दावा किया जा रहा है कि सैफुल्लाह लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर आजम चीमा का सहयोगी था।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce