नईदिल्ली। पहलगाम हमले के बाद पाक पीएम रोज अपने बयान बदल रहे है। कभी भारत को गीदड़ भभकी देते है तो कभी पाकिस्तान की बदहाली पर आंसू बहा रहे है। अब उनका ताजा बयान सामने आया है। वह पाक की बदहाल अर्थव्यवस्था पर फौजियों को चेतावनी देते हुए कह रहे है, अब किसी देश के सामने कटोरा लेकर भीख मांगने नहीं जाऊंगा।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने क्वेटा में शनिवार को हुई एक बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में उन्होंनेकहा ‘अब कटोरा लेकर भीख मांगने नहीं जाऊंगा, क्योंकि जो भीख देते थे अब कहते हैं खुद से कमाओ।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘सभी दोस्त मुल्क चाहते हैं हम उनसे व्यापार करें। कोई ऐसे ही पैसा नहीं देना चाहता।’ दरअसल, शहबाज का इशारा चीन, सऊदी अरब और कतर जैसे देशों की तरफ था।
कोई मुफ्त में कर्ज नहीं देना चाहता
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बलूचिस्तान के क्वेटा में कमांड एंड स्टाफ कॉलेज में सेना के अधिकारियों को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा, “चीन पाकिस्तान का सबसे पुराना दोस्त है। सऊदी अरब पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद दोस्तों में से एक है और तुर्की, कतर और यूएई जैसे अन्य देश भी उसके सबसे भरोसेमंद दोस्तों में से एक हैं।’उन्होंने आगे कहा कि ‘लेकिन मैं यहां साफ तौर पर कह देना चाहता हूं कि अब वे हमसे उम्मीद करते हैं कि हम उनके साथ बिजनेस, शोध, विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य, निवेश के जरिए सहयोग करें। अब वे हमसे यह उम्मीद नहीं करते कि हम उनके पास भीख का कटोरा लेकर जाएं।’
‘बोझ अपने कंधों पर नहीं उठाना चाहता’
शहबाज शरीफ ने आगे कहा कि ‘वह और फील्ड मार्शल असीम मुनीर अब निर्भरता का बोझ अपने कंधों पर नहीं उठाना चाहते हैं। फील्ड के साथ मैं आखिरी शख्स हूं, जो इस बोझ को अपने कंधों पर उठाने को तैयार हूं, क्योंकि आखिरकार इसका बोझ इस महान राष्ट्र के कंधों पर होगा।’ पाकिस्तान में एक तरफ आतंकवाद और दूसरी तरफ देश आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। इस पर भी शहबाज शरीफ ने बात की। कुछ दिन पहले ही शहबाज ने भारत के साथ संघर्ष को खत्म करने के लिए भारत से बात करने की इच्छा भी जाहिर की थी।
Rajiv Krishna बनाए गए यूपी के डीजीपी,चंबल डकैतों के सफाए समेत कई उपलब्धि हैं इनके नाम दर्ज