बदायूं। यूपी के बदायूं जिले में रविवार को दिए दहलाने वाली वारदात सामने आई, यहां शादी से मना करने पर युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी, उसकी प्रेमिका ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दरअसल प्रेमिका गर्भवती थी।घरवालों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही युवती का अंतिम संस्कार कर लिया। वहीं युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर घर वालों को सौंप दिया है।
जरीफनगर थानाक्षेत्र के गांव भगतानगला निवासी संजीव (19) का अपनी रिश्तेदार युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती पास के ही एक गांव की रहने वाली थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध काफी लंबे समय से चल रहा था। युवती गर्भवती हो गई। दोनों के घरवाले शादी को तैयार नहीं थे। बताया जाता है कि शुक्रवार रात दोनों ने फोन पर बात की। इसके बाद रात में ही संजीव घरवालों को बिना कुछ बताए बाइक लेकर चला गया और सिविल लाइन थानाक्षेत्र के बिल्सी रोड पर एआरटीओ ऑफिस के पास पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।
शनिवार सुबह उसका शव पुलिस ने बरामद किया और पहचान कराके परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिवार के लोग बदायूं आ गए। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उधर, प्रेमिका ने भी जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। परिवार के लोगों ने किसी को बिना सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार दिया।
वहीं पुलिस का कहना है कि गांव भगतानगला के युवक ने बदायूं में जाकर आत्महत्या की है। वहीं चर्चा है कि पास के ही किसी गांव में उसकी प्रेमिका ने भी आत्महत्या कर ली है, लेकिन पुलिस को इस तरह की कोई सूचना नहीं है। युवती गर्भवती बताई जा रही है। अपने स्तर पर जानकारी की जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें….