सपा-कांग्रेस में गठबंधन के बाद छलका सलमान खुर्शीद का दर्द, कहा- टूट सकता हूं लेकिन…

45
Salman Khurshid's pain expressed after SP-Congress alliance, said- I can break but...
उन्होंने लिखा-‘टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं। तुम साथ देने का वादा करो, मैं नगमें सुनाता रहूं’।

लखनऊ। काफी उठापटक के बाद आखिर में सपा और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर गठबंधन हो गया। इस गठबंधन से कई दिग्ग्गज कांग्रेसियों को दर्द होना स्वभाविक है, क्योंकि सपा ने अभी तक कांग्रेस के कई सीटों पर प्रत्याशी उतार ​दिए है। शुक्रवार को दिग्गज कांग्रेस नेता सलमान खुर्शिद ने अपना दर्द बयान किया। सलमान खुर्शीद ने लिखा कि वह टूट सकते हैं, पर झूकेंगे नहीं।उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिये कहा कि टूट सकता हूं लेकिन झूकूंगा नहीं। उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद से उनके रिश्तों के कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल उनका नहीं, पर हम सब के मुस्तकाबिल का है। आने वाली नस्लों का है। किस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं। उन्होंने लिखा-‘टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं। तुम साथ देने का वादा करो, मैं नगमें सुनाता रहूं’।

फर्रुखाबाद से सपा उतार चुकी है प्रत्याशी

बता दे कि सीटों के बंटवारे में कांग्रेस के खाते में 17 सीटें और सपा के खाते में 63 सीटें आई हैं, जिसमें सपा ने एक सीट आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद को दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद से चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन सपा ने फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य को प्रत्याशी घोषित कर रखा है। ऐसे में सलमान खुर्शीद के चुनाव लड़ने पर सपा-कांग्रेस गठबंधन में ग्रहण लग सकता है।आशंका जताई जा रही है कि वह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर सकते है। उनके जैसे कई दिग्गज नेता अपना जमीन बचाने के लिए मैदान में उतर सकते है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here