जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने वक्ताओं की तीसरी सूची में 25 वक्ताओं के नाम शामिल

जयपुर। वर्ष 2024 में शामिल होने वाले 300 से अधिक वक्ताओं में से फेस्टिवल ने 25 वक्ताओं के नाम की घोषणा अपनी तीसरी लिस्ट में की| इसमें शामिल रहे: आमोद के. कांत, अरुण मायरा, बद्री नारायण, डेजी रॉकवेल, डेनियल हान, गिलेर्मो रोड्रिगेज, गुरुचरण दास, ईवी न्गेओव, कल्पेन, कैथरीन रुंडेल, कोयल पुरी रिन्चेंट, लुइस केनेडी, मंजू कपूर, मैथ्यू पार्कर, मिरांडा सेमौर, मोनिका अली, नौशाद फ़ोर्ब्स, पीटर फ्रैंकोपन, पीटर मूर, फिलिप जे. स्टर्न, रेशमा रुइया, रिचर्ड ओसमान, संजय झा, सुधा मूर्ति, यतीन्द्र मिश्र|

बहु-प्रतीक्षित 17वां संस्करण

आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने अपने बहु-प्रतीक्षित 17वें संस्करण में शामिल होने वाले वक्ताओं के नामों की तीसरी सूची जारी की। फेस्टिवल का आयोजन 1-5 फरवरी 2024 को, जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर जयपुर में किया जाएगा। फेस्टिवल में हर साल की तरह इस बार भी देश-दुनिया के नामी लेखक, चिन्तक, आदर्शवादी, दूरदृष्टा, बौद्धिक शामिल होंगे। ये श्रोताओं के साथ सीधे संवाद में अनेक प्रासंगिक विषयों पर चर्चा करेंगे।25 वक्ताओं की तीसरी सूची में शामिल हैं प्रसिद्ध भारतीय सामाजिक उद्यमी और कार्यकर्त्ता आमोद के.कांत, जो बेहद दमदार आईपीएस अफसर भी रहे हैं।

कवि बद्री नारायण

खाकी इन डस्ट स्टॉर्म और खाकी ऑन ब्रोकन विंग्स; भारतीय योजना आयोग के भूतपूर्व सदस्य, BCG इंडिया के अध्यक्ष, सेव द चिल्ड्रन इंडिया के अध्यक्ष, हेल्प ऐज इंटरनेशनल के अध्यक्ष अरुण मायरा, उनकी प्रकाशित किताब है शेपिंग द फ्यूचर; साहित्य अकादमी सम्मान से सम्मानित कवि बद्री नारायण, जिनकी कविताओं का अंग्रेजी, बंगाली, उड़िया, मलयालम, उर्दू सहित अनेक भारतीय भाषाओं में अनुवाद हुआ है।

इंटरनेशनल बुकर प्राइज विजेता अनुवादक और कलाकार डेजी रॉकवेल, जिन्हें गीतांजलि श्री के उपन्यास रेत समाधि के अनुवाद के लिए सम्मानित किया गया; इंटरनेशनल बुकर में शोर्टलिस्ट हुए लेखक, संपादक और अनुवादक डेनियल हान; स्पेन में कल्चरल सेंटर ‘कासा दे ला इंडिया’ संस्थापक निदेशक और वेन मिरर्स आर विंडोज के लेखक गिलेर्मो रोड्रिगेज; प्रोक्टर एंड गैम्बल के भूतपूर्व सीईओ और लोकप्रिय लेखक गुरुचरण दास; मलेशिया में जन्मी, लंदन में रहने वाली लेखिका ईवी न्गेओव की किताब द अमेरिकन बॉयफ्रेंड को काफी सराहना मिली।

सूची में शामिल अन्य नाम

अभिनेता, लेखक और वाइट हाउस के भूतपूर्व स्टाफ कल्पेन, उनकी हालिया प्रकाशित किताब है, यू कांट बी सीरियस; अनेकों पुरस्कार जीतने वाली किताब सुपर-इनफिनिट की लेखिका कैथरीन रुन्डेल; पुरस्कृत भारतीय अभिनेत्री, प्रोडूसर और क्लेअर्ली इन्विसिबल इन पेरिस की लेखिका कोयल पुरी रिन्चेट; ट्रेस्पासेस की लेखिका लुइस केनेडी; उपन्यास कस्टडी के लिए कॉमनवेल्थ प्राइज जीतने वाली लेखिका मंजू कपूर, इस उपन्यास पर बालाजी ने एक सफल सीरियल का निर्माण किया था; द शुगर बैरंस एंड गोल्डनआई के लेखक मैथ्यू पार्कर; जीवनीकार, उपन्यासकार, संस्मरण लेखिका और आलोचक मिरांडा सेमौर; कामयाब लेखिका मोनिका अली, जिनकी किताब ब्रिक लेन को बुकर प्राइज के लिए शोर्टलिस्ट किया गया था।

लिस्ट में शामिल अन्य हस्तियाँ हैं

फोर्ब्स मार्शल के को-चेयरमैन नौशाद फ़ोर्ब्स, उनकी हालिया प्रकाशित किताब है द स्ट्रगल एंड द प्रॉमिस; ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में ग्लोबल हिस्ट्री के प्रोफेसर और द सिल्क रोड्स के लेखक पीटर फ्रैंकोपन; संडे टाइम्स बेस्टसेलिंग किताब द वेदर एक्सपेरिमेंट एंड एंडेवर के लेखक पीटर मूर; ब्रिटिश एम्पायर के इतिहासकार और पुरस्कृत किताब द कंपनी-स्टेट के लेखक फिलिप जे. स्टर्न; ब्रिटिश भारतीय लेखिका और पुरस्कृत उपन्यास स्टील लाइव्स की लेखिका रेशमा रुइआ; लेखक, प्रोडूसर, टेलीविज़न प्रेजेंटर और द थर्सडे मर्डर क्लब सीरिज के कामयाब लेखक रिचर्ड ओसमान; डेल कार्नेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और कांग्रेस पार्टी के भूतपूर्व नेशनल वक्ता संजय झा; इनफ़ोसिस फाउंडेशन की संस्थापक और लोकप्रिय लेखिका सुधा मूर्ति; लेखक, स्तंभकार और कल्चरल आइकॉन यतीन्द्र मिश्र।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style