काल बनकर दौड़ी रोडवेज बस, जो मिला उसी को कुचला, तीन की मौत, तीन घायल, मची चीख-पुकार

178
Roadways bus ran as a call, crushed the one who got it, three died, three injured, there was a hue and cry
बस में सवार यात्रियों को निकाला जा रहा है। घटना कमलापुर थाना इलाके की है।

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में काल बनकर रोडवेज बस सोमवार को दौड़ी रोड पर जो भी मिला उसे टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। बस की चपेट में आकर तीन रेहड़ी दुकानदारों ने दम तोड़​ दिया, और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही हैं, वहीं कई बाइकें भी दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बस में सवार यात्रियों को निकाला जा रहा है। घटना कमलापुर थाना इलाके की है।

यहां सीतापुर डिपो से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। कमलापुर कस्बे में अचानक बस अनियंत्रित हो गई और नेशनल हाईवे के किनारे दुकानदारों को रौंदते हुए निकल गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

हादसे के बाद लगा जाम

हादसे में जान गंवाने वालों में तीन युवक शामिल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा होने के चलते भारी पुलिस बल मौके पर है। हादसे के बाद मौके पर जाम के हालात बन गए। पुलिस ने बस को हटवाकर ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला। बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here