अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बैंक ऑफ इंडिया में हुआ सामूहिक योगाभ्यास

170
Group Yoga practice in Bank of India on International Yoga Day
उन अंचलों में योग दिवस का आयोजन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

लखनऊ-बिजनेस डेस्क। 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 21 जून को प्रात: 07:00 बजे सामूहिक योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह सामूहिक योग प्रशिक्षण बैंक के प्रधान कार्यालय के साथ साथ विभिन्न अंचलो में भी उत्साह के साथ मनाया गया। वित्त मंत्रालय ने हमारे गया अंचल (बिहार) तथा जमशेदपुर अंचल (झारखंड) को सामूहिक योग प्रशिक्षण के लिए चिन्हित किया था। उन अंचलों में योग दिवस का आयोजन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

प्रधान कार्यालय में योगा गुरु कंचन भोसले ने सामूहिक योग का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबन्धक, महाप्रबन्धकगण तथा अन्य स्टाफ़ सदस्य ने भाग लिया। कार्यपालक निदेशकगणों ने योग का हमारे जीवन शैली के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here