Accident: सड़क पर बही बीयर की नदियां, बाल- बाल बचे ड्राइवर और खलासी

433
Accident: सड़क पर बही बीयर की नदियां, बाल बाल बचे ड्राइवर और खलासी

उन्नाव : उन्नाव के दही थानाक्षेत्र के पुरवा दही चौकी मार्ग पर बीयर  से लदी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिससे ट्रक में लदी बीयर  की बोतलें टूटकर सड़क पर बह गयी और पूरा कांच सड़क पर फैल गया। वहीं, हादसे में क्लीनर (खलासी) और चालक बाल बाल बचें। हलांकि हादसे में क्लिनर गंभीर रूप से घायल है ।

 ट्रक के नीचे दबा था क्लिनर (खलासी)

अचानक हुई इस दुर्घटना में क्लीनर मोनू ट्रक के नीचे दब गया और चालक लवकेश बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची दही थाना के चौकी दरोगा खेड़ा से दरोगा इंद्रपाल अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद बड़ी जद्दोजहद के बाद क्लीनर को ट्रक से बाहर निकाला गया। क्लिनर बुरी तरह जख्मी हालत में दबा पड़ा था। घायल क्लीनर को एंबुलेंस फोन करके जिला अस्पताल भेजा जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं डॉक्टरों ने इसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

नदी की तरह बह गई सैकड़ों लीटर बीयर

नदी की तरह बह गई सैकड़ों लीटर बीयर हादसे में सैकड़ों लीटर बीयर  सड़कों पर नदी के तरह बह गई। वहीं, ट्रक पलटने से ट्रक में लदी बीयर की बोतलें टूट गई जिसमें बोतलों में भरी बीयर  सड़क पर बह गई और पूरा कांच फैल गया। जिससे लाखों का बीयर नुकसान हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बीयर  की बोतलों को सड़क के किनारे कराया।

अलीगढ़ से गोरखपुर जा रहा था ट्रक

रायबरेली थाना महराजगंज के चटका पुर गांव के रहने वाले लवकेश पेशे से ट्रक चालक हैं। रविवार वो अलीगढ़ से बीयर लाद कर रायबरेली थाना महराजगंज के पहाड़ पुर गांव के रहने वाले क्लिनर मोनू यादव के साथ गोरखपुर लेकर जा रहे था। सुबह दही थाना के पुरवा मोड़ के पास ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गए। क्लिनर मोनू जख्मी हो गया। ट्रक पलटते ही उसमे लदी बीयर की बोतल फूट गयी। लाखों रुपए की बीयर  बेकार हो गई।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here