यूपी में मतदान: तीन बजे तक 46.28 प्रतिशत हुई वोटिंग, चित्रकूट में सबसे ज्यादा तो प्रयागराज में कम

378
Voting in UP: 46.28 percent voting till 3 pm, highest in Chitrakoot and less in Prayagraj
सपा ने आरोप लगाया है कि गोंडा में एसडीएम तरबगंज में घर में घुसकर भाजपा को वोट देने के लिए दवाब बना रहे हैं।

लखनऊ। आज सुबह सात बजे से यूपी के ​विधानसभा चुनाव के तहत पाचंवें चरण की वोटिंग हो रही है। पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में लोग मतदान कर रहे है। दोपहर तीन बजे तक 46.28 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वहीं, कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। पथराव और फायरिंग भी हुई है। इसके अलावा सपा ने आरोप लगाया है कि गोंडा में एसडीएम तरबगंज में घर में घुसकर भाजपा को वोट देने के लिए दवाब बना रहे हैं।

इस तरह पड़े वोट

  • यूपी में तीन बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान
  • अमेठी में 46.35 प्रतिशत मतदान
  • अयोध्या में 50.60 फीसदी वोटिंग
  • बहराइच में 48.66 प्रतिशत मतदान
  • बाराबंकी में 45.55 फीसदी वोटिंग
  • चित्रकूट में 51.67 प्रतिशत मतदान
  • गोंडा में 46.70 फीसदी वोटिंग
  • कौशांबी में 48.70 प्रतिशत मतदान
  • प्रतापगढ़ में 44.26 फीसदी वोटिंग
  • प्रयागराज में 42.29 प्रतिशत मतदान
  • रायबरेली में 46.86 फीसदी वोटिंग
  • श्रावस्ती में 49.38 प्रतिशत मतदान
  • सुल्तानपुर में 46.47 फीसदी वोटिंग

सपा ने लगाया यह आरोप

सपा ने आरोप लगाया है कि कौशांबी की चायल विधानसभा 253 के बूथ संख्या 268 पर पीठासीन अधिकारी बीजेपी के एजेंट बनकर बीजेपी के पक्ष में मतदाताओं को वोट करने के लिए कह रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा 245 के बूथ संख्या 27 पर जनसत्ता दल के लोग बूथ को घेरे हुए हैं किसी को वोट नहीं करने दे रहे हैं। चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।

सपा प्रत्याशी पर हमले के मामले में चुनाव आयोग से शिकायत

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने नरेश उत्तम पटेल और राजेंद्र चौधरी प्रतापगढ़ के कुंडा में सपा पार्टी के प्रत्याशी पर हुए हमले को लेकर चुनाव आयोग शिकायत करने पहुंचे हैं। मामले में चुनाव आयोग में की लिखित शिकायत की गई है। हमले का आरोप जनसत्ता दल के समर्थकों पर लगाया है।सपा प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर में यह घटना हुई है।

प्रतापगढ़ में बूथ कैप्चरिंग का आरोप

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा 245 के बूथ संख्या 161, 263, 190, 75, 76, 114 पर बूथ कैपचरिंग हो रही है। प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा 249 के बूथ संख्या 396 व 53 पर कुछ लोग बूथ को घेरे हुए हैं और वोट नहीं करने दे रहे हैं, साथ ही बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया जा रहा है। प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा 249 के बूथ संख्या 34 पर बीजेपी वाले फर्जी वोट डलवा रहे हैं। प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा 246 के बूथ संख्या 213, 214 पर बूथ कैप्चरिंग हो रही है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here