कानपुर देहात। एआईकेकेएमएस की कानपुर देहात इकाई द्वारा आज देश व्यापी किसान आंदोलन की जीत पर मनाए जा रहे विजय दिवस के अवसर पर ग्राम कोरौवा में किसान आंदोलन के 700 से अधिक किसानों की शहादत को सम्मान देते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जो किसान आंदोलन करते हुए दिल्ली की सीमाओं पर शहीद हुए उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। सभा में उपस्थित सभी साथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर शहीद किसानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।
इसके बाद विजय जुलूस निकाला गया जो ग्राम कोरौवा से शुरू होकर ग्राम मदनपुर, रसधान, जरौली, अमौली, खालागांव, अगवासी, उरसान, महमूदापुर, पवनयीया, मुंगीसापुर होते हुए रमपुरा में समाप्त हुआ।पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में श्री शिवनन्दन शर्मा, राज कुमार कटियार, कुलदीप कटियार, शिवदत्त कटियार, रामअवतार कटियार, छक्की लाल कटियार, हरीश कटियार, अभिषेक कटियार, उमेश कटियार, अजीत कटियार, वालेन्द्र कटियार, आदि ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
इसे भी पढ़े..