औरैया। यूपी के औरैया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती घर से करीब डेढ़ माह पहले गायब हो गई थी, परिजनों ने एक युवक पर युवती को भगाने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था। इस बीच पुलिस को एक शव मिला, पुलिस गायब युवती के घर वालों को बुलाकर शिनाख्त कराई तो उसे अपनी बेटी बताया। इसके बाद पुलिस ने पीएम के बाद अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। घर वालों ने लाकर अंतिम संस्कार कर दिया, इस बीच पुलिस को गायब युवती मिल गई, इसके बाद से पुलिस वाले काफी हैरान है कि आखिर वह कौन थी।
गुरुग्राम में मिली युवती
यह मामला औरैया जिले के कोतवाली क्षेत्र का है। यहां घर वालों ने डेढ़ माह पहले गायब हुई युवती की शिनाख्त कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया, इसके बाद पुलिस ने युवती को गुरुग्राम से खोज निकाला। अब पुलिस के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि जिस युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया आखिर वह कौन थी, गलत शिनाख्त पर युवती के परिजनों पर भी कार्रवाई हो सकती है। युवती के परिजनों ने गांव भदौरा निवासी अजय के खिलाफ उसे बहलाकर साथ ले जाने का मामला दर्ज कराया था।
पीएम रिपोर्ट से खुली पोल
जिस शव का गायब युवती के पिता ने शिनाख्त कर उसे अपनी बेटी बताया। इस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। परिजन नामजद आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे थे तभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की तफ्तीश में पता चला जिसका अंतिम संस्कार किया गया उसकी उम्र 10 से 12 साल के बीच थी, जबकि जो युवती गायब हुई थी उसकी उम्र परिजनों ने 22 साल बतायी थी। इसी बीच गायब युवती के मिलने से मामला साफ हो गया कि जिसका अंतिम संस्कार हुआ वह कोई और थी, अब पुलिस शव के घर वालों की तलाश में जुटे है।
इसे भी पढ़ें…
- यूपी में 20 दिसंबर के बाद लग सकती है आदर्श चुनाव आचार संहिता, तैयारियां हुई तेज
- लखनऊ में बनेगा भव्य श्री चक्रेश्वर महादेव पंचवटी मंदिर, नागा साधू आनंद गिरि ने किया भूमिपूजन
- धौलपुर में हादसा: आगरा के एक ही परिवार के पांच युवकों की प्रतिमा विसर्जन करते समय डूबने से मौत
- संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लखनऊ में मोदी व योगी का पुतला दहन