संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लखनऊ में मोदी व योगी का पुतला दहन

310
Burning of effigies of Modi and Yogi in Lucknow on the call of United Kisan Morcha
चिनहट मे पुतला दहन के पूर्व की तस्वीर

लखनऊ। दशहरा के अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता के. के. शुक्ला व किसान नेता शिवाजी राय के नेतृत्व में चारबाग के पास स्थित मवईया क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व उ. प्र. के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग किया गया। वही शहीद स्मारक पर भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की तैयारी कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ईको गार्डन भेज दिया। गिरफ्तारी के दौरान पुतला छीनने में पुलिस से धक्का मुक्की हुई और प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी किया। इस कार्यक्रम में संदीप पांडे, राजीव यादव, वीरेंद्र गुप्ता, अजय असुर, संतोष परिवर्तक, एस के पांडे,दानिश सिद्दीकी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

प्राप्त सूचना के अनुसार चिनहट इलाके में किसान सभा ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया।

किसान नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट

भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान को पुतला दहन से रोकने के लिए सुबह पांच बजे से माल व मलिहाबाद थाना द्वारा घर में किया गया नजरबंद कर दिया गया।भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के कार्यकर्ताओं को भी सुबह से ही पुलिस ने नजरबंद कर दिया बाद में यूनियन के नेताओं ने अपना ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम एसीपी अलीगंज को सौंपा कर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफा व उन्हें जेल भेजने की मांग किया।

ज्ञापन सौंपते हुए किसान नेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here