लखीमपुर में शहीद हुए किसानों की स्मृति में लखनऊ में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

392
Various programs organized in Lucknow in memory of the farmers martyred in Lakhimpur

 

लखनऊ। संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर उत्तर प्रदेश विभिन्न स्थानों परलखीमपुर खीरी के शहीद किसानों को की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर हुआ श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया।लखनऊ के अलीगंज स्थित गुरुद्वारे में आज लखीमपुर में शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि दी गई।

लखनऊ जिले की तहसील मलिहाबाद के मॉल ब्लॉक में भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक की पंचायत का आयोजन हुआ।

 


लालकुआं में वन्दना सिंह के नेतृत्व में मोमबत्ती जलाकर व मौन रखकर शहीद किसानों को श्रध्दांजलि दी गई। कार्यक्रम में यादवेंद्र, विप्लव सिंह, जय प्रकाश, आशुकान्ति आदि शामिल रहे।

लखीमपुर में शहीद हुए किसानों की स्मृति में कैंडल मार्च निकाल गया भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव के द्वारा केंद्रीय कार्यालय 60 फिट रोड से थाना जानकीपुरम मामा चौराहे पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन एसएचओ जानकीपुरम को दिया गया और मांग की गई गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा मंजूर कर दोनों लोगों को जेल भेजा जाए और आगरा जेल में शिफ्ट किया जाए जिसमें सैकड़ों किसान शामिल हुए।

 

राज्य मंत्री अजय मिश्र का इस्तीफा मंजूर कर जेल भेजा जाए

 

प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा, मंडल महामंत्री तेज कुमार जी, युवा मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कमरुल चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सीताराम , जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष गौरव चंद पांडे, विकास यादव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष महिला सभा रीना शर्मा, मीडिया प्रभारी पंकज गौतम, लवकुश गुप्ता, शिवम यादव सहित सैकड़ों किसान सम्मिलित हुए।

भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के जिला अध्यक्ष माया राम यादव द्वारा पुलिस के द्वारा नजर बंद होने के कारण अपने घर पर ही कुछ संगठन के पदाधिकारियों को बुलाकर लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों व पत्रकार साथी की याद में 2 मिनट का मौन रखा तत्पश्चात चित्रों पर माल्यार्पण कर दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दी उक्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला संरक्षक मोहम्मद यासीर इंद्रेश कुमार यादवजुबेर जिला सचिव मंसाराम यादव ललित वर्मा इबरार मोहम्मद शमीम रफीक फूलचंद और गोकुल प्रसाद आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here