हुनरमंद बेटियों ने यूं दिखाया अपना दम, “सुरभि कन्या शक्ति अवार्ड” से हुईं सम्मानित

563
शारदीय नवरात्री के पावन अवसर पर सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा रविवार को बंसल लॉन,विक्रम नगर, मानक नगर में निडर,साहसी और स्नेही हुनरमंद बेटिओं को सुरभि कन्या शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया ।

लखनऊ। शारदीय नवरात्री के पावन अवसर पर सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा रविवार को बंसल लॉन,विक्रम नगर, मानक नगर में निडर,साहसी और स्नेही हुनरमंद बेटिओं को सुरभि कन्या शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया । जिसमें जिम्नास्टिक खिलाड़ी नमिता यादव, रंगमंच कलाकार कृतिका सिंह, गायक वानी चावला, चित्रकार समृद्धी तिवारी, मेघावी छात्रा प्राची रावत, ऐसिड अटैक और पर्यावरण संरक्षण के लिए उर्वी पांडेय, आर्ट और क्राफ्ट दीप्ती साहू, कथक नृत्यांगना वैष्णवी शुक्ला,श्रेर्या बिंदल , लोक नृत्यांगना शगुन गुप्ता, माँडल इशिका श्रीवास्तव ,नृत्यांगना करिश्मा जायसवाल,पशु पक्षी रक्षा के लिए मिशिका सिन्हा को मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह यादव जीतू ने प्रमाद पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान से नवाजा।

महिला व्यापर मंडल

इस अवसर पर उपस्थित आशा यादव,केसरी खेड़ा महिला व्यापर मंडल की सचिव ममता रस्तोगी,लेखिका , कथक नृत्यांगना ऋचा आर्या,प्रधानाचार्या विनीता भारती, सहायक अध्यापिका मंजुला रानी ने सभी अवार्डी बालिकाओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। इस अवसर पर ख़ुशी,सेजल कौशल,रिद्धमा सोनकर,ज्योति, पायल,मानसी, वार्तिका, प्रिया ने शानदार नृत्य प्रस्तुति के साथ मेघा गुप्ता ने पियानो पर गीत और मोहिनी मिश्रा ने काव्यपाठ कर सभी की मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का संचालन रूचि अरोरा और शैलेन्द्र सक्सेना संयोजक की भूमिका में रहे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here