बाराबंकी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच लोग नदी में डूबे, तलाश जारी

297
Five people drowned in river during Ganesh idol immersion in Barabanki, search continues
लापता होने वालों में मुन्नी व सूरज मां-बेटा हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल व्याप्त हो गया है।

बाराबंकी। राजधानी से सटे बाराबंकी जिले में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादास हो गया। यहां गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गए पांच लोग कल्याणी नदी में डूब गए।पांच लोगों के डूबने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से पांचों की तलाश में जुट गई है लेकिन अभी तक इनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी हैं।

आगरा में बेखौफ बदमाशों ने डॉक्टर दंपती को बंधकर बनाकर बीस लाख जेवर व नकदी ले गए

नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण इनकी तलाश में भी दिक्कत हो रही है। मसौली थाना क्षेत्र के सहादत गंज कस्बा के रहने वाले नारायणधर पांडेय, हरिश्चन्द्र, नीलेश पटवा, मुन्नी पटवा पत्नी मदन, धर्मेंद्र कश्यप व सूरज पटवा शामिल हैं।लापता होने वालों में मुन्नी व सूरज मां-बेटा हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल व्याप्त हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से सभी की तलाश करवा रही है लेकिन अभी तक किसी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।वहीं पांच लोगों की डूबने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया, बड़ी संख्या में लोग नदी के किनारे पहुंच गए। वहीं पुलिस गोताखोरों की मदद से लोगों को खोजने में जुटी है।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here